x
भारत

Narendra Modi ने दी चेतावनी,क्रिसमस, नए साल का जश्‍न में सतर्क रहे….बढ रहा है कोरोना


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को अलर्ट किया। रविवार को ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने सभी को सतर्क, सुरक्षित और सावधान रहने की सलाह दी। आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम में अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस समय बहुत से लोग छुट्टियों के मूड में भी हैं। आप पर्वों का, इन अवसरों का खूब आनंद लीजिए, लेकिन थोड़ा सतर्क भी रहिए। आप भी देख रहे हैं कि दुनिया के कई देशों में कोरोना बढ़ रहा है। इस दौरान कोरोना संबंधी सावधानी बरतते रहें। वे मास्क का इस्तेमाल करें और समय समय पर हाथ धुलते रहें। हम सावधान रहेंगे तो सुरक्षित भी रहेंगे।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 227 नए मामले आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,424 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,77,106 हो गई है। वहीं, दो और मरीजों के जान गंवाने से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,693 पर पहुंच गई है। इनमें केरल द्वारा पुनर्मिलान किया गया मौत का एक मामला शामिल है।

वह यह भी बोले- अतीत का अवलोकन तो हमेशा हमें वर्तमान और भविष्य की तैयारियों की प्रेरणा देता है। 2022 में देश के लोगों का सामर्थ्य, उनका सहयोग, उनका संकल्प, उनकी सफलता का विस्तार इतना ज्यादा रहा कि ‘मन की बात’ में सभी को समेटना मुश्किल होगा।” उनके मुताबिक, “2022 में देशवासियों ने एक और अमर इतिहास लिखा है। अगस्त के महीने में चला ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भला कौन भूल सकता है। वो पल थे हर देशवासी के रौंगटे खड़े हो जाते थे। आजादी के 75 वर्ष के इस अभियान में पूरा देश तिरंगामय हो गया।”

Back to top button