x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Womens Day 2024: अपने दम पर फिल्में हिट कराने का हुनर रखती हैं ये बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस -देखें लिस्ट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – : आज ‘वुमेंस डे’ के खास मौके पर हम आपको बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने दमदार किरदार से महिला का एक अलग रूप पर्दे पर दिखाया है.हिंदी सिनेमा का इतिहास काफी पुराना है. जिसमें आपने अक्सर ये देखा होगा कि फिल्मों में हीरो को ज्यादा तवज्जो दी जाती रही है. लेकिन अब जमाना बदल गया है. आज हम बॉलीवुड की उन हसीनाओं के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने पर्दे पर नारी शक्ति का एक अलग रूप दिखाया है.अब यहां पर कई ऐसी हसीनाएं हैं जिनको अपनी फिल्में हिट कराने के लिए किसी हीरो की जरूरत नहीं है. देखिए कौन हैं लिस्ट में शामिल……

रेखा

इस लिस्ट का सबसे पहला नाम बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा का है. कहा जाता है कि रेखा ने ही इंडस्ट्री में महिला प्रधान फिल्मों का ट्रेंड शुरू किया था. एक्ट्रेस ने अपने दम पर फिल्म काली घटा के बाद ‘खून भरी मांग’, ‘फूल भरे अंगारे’, ‘बीवी हो तो ऐसी’, ‘यह आग कब बुझेगी’, ‘सुपर नानी’, ‘बहुरानी’, जैसी कई फिल्मों को हिट कराया था.

श्रीदेवी

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी का नाम भी इस लिस्ट में हैं. जिन्होंने अपने कमबैक के बाद ‘इंग्लिश विंग्लिश’ और ‘मॉम’ जैसी फिल्में हिट कराई थी. भले ही एक्ट्रेस श्रीदेवी हमारे बीच में नहीं रही लेकिन आज भी उनका नाम सुनते ही उनकी चुलबुली सी मुस्कुराहट आंखों के सामने आ जाती है। फिल्म ‘जूली’ से फिल्मों में शुरुआत करने वाली ये एक्ट्रेस ने इस ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए सदमा, निगाहें, आर्मी, जुदाई, लम्हें, इंग्लिश विंग्लिश, मॉम जैसी कई हिट महिला प्रधान फिल्में करके ये साबित कर दिया की फिल्में हिट करने के लिए उन्हें किसी हीरो की जरूरत नहीं है।

रानी मुखर्जी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में अपने दमदार किरदार से खूब वाहवाही लूटी. इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया जो अपने बच्चों की खातिर कुछ भी कर गुजरने को तैयार होती है.बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी उन हसीनाओं में से एक हैं. जिनको अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाना जाता है और अपने दम पर फिल्में हिट करवाने का भी हुनर रखती हैं. एक्ट्रेस ने ‘मर्दानी’ जैसी फिल्में देकर ये बात साबित भी की है.

आलिया भट्ट्

संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया भट्ट् ने अपने दमदार किरादर से लोगों के होश उड़ा दिए थे. फिल्म में आलिया ने मुंबई की एक फेमस वेश्या का रोल अदा किया था, जिसका दबदबा अंडरवर्ल्ड और राजनीति की दुनिया में भी देखने को मिला.बॉलीवुड की उम्दा एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हर फिल्म में लीक से हटकर किरदार निभाया है. वहीं फिल्म ‘राजी’ और ‘गंगूबाई’ में एक्ट्रेस हीरो पर भारी पड़ती दिखी थी. इनके साथ उन्होंने ये भी साबित कर दिया था कि वो अकेली ही फिल्मों को हिट भी करा सकती हैं.

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू की ‘थप्पड़’ लोगों को खूब पसंद आई थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने एक ऐसा महिला का किरदार निभाया था जो अपने पति द्वारा घरेलू हिंसा का शिकार होने के बाद न्याय की लड़ाई लड़ती है. एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी इन्हीं में से एक एक्ट्रेस हैं. तापसी ने अपने करियर में ज्यादात्तर महिला प्रधान फिल्में ही की हैं. इस लिस्ट में ‘मुल्क’, ‘पिंक’, ‘बदला’, ‘नाम शबाना’, ‘सांड की आंख’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर की ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ ने इस फिल्म में रियल लाइफ की भारतीय वायु सेना की पायलट गुंजन सक्सेना का रोल प्ले किया था. जाह्नवी ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया था. बता दें कि गुंजन भारत की पहली महिला पायलट, जिसने युद्ध क्षेत्र में जा कर पाकिस्तान की हालत पस्त कर दी थी.

कंगना रनौत

बॉलीवुड की धाड़क गर्ल कंगना रनौत की फिल्म ‘पंगा’ में भी औरत की ताकत को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है. फिल्म में दिखाया गया है कि अगर एक महिला कुछ ठान ले तो उसे पूरा करके ही रहती है.बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत के बिना तो ये लिस्ट बिल्कुल अधूरी है. जिन्होंने अपने करियर में एक नहीं बल्कि कई महिला प्रधान हिट फिल्में दी है. इसमें मणिकर्णिका, क्वीन, तनु वेड्स मनु का नाम शामिल है.

दीपिका पादुकोण

डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण भी इस लिस्ट में शामिल है. जिनकी एक्टिंग और लुक्स दोनों ही फैंस को दीवाना बना देती हैं. एक्ट्रेस भी छपाक जैसी फिल्में करके ये साबित कर चुकी हैं कि उनमें अकेले ही अपनी फिल्में हिट कराने का दम है.

प्रियंका चोपड़ा

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने भी ‘मैरी कॉम’, ‘सात खून माफ’ जैसी महिला प्रधान फिल्में कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.

सैयामी खेर

फिल्म ‘घूमर’ में सैयामी खेर का किरदार काफी इंस्पायरिंग था. उन्होंने एक ऐसे दिव्यांग क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी, जो हर बाधा को तोड़कर आगे निकल जाती है.

सोनाक्षी सिन्हा

साल 2016 में आई सोनाक्षी सिन्हा की ‘अकिरा’ भी महिलाओं की ताकत को सेलिब्रेट करती है.

हेमा मालिनी

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी आज भी बेहद खूबसूरत और फिट है। साथ ही वो फिल्म इंडस्ट्री के साथ राजनीति में भी बहुत एक्टिव है। इनका भी वुमेन ओरिएंटेड फिल्मों को प्रमोट करने में बड़ा योगदान है। उन्होंने फिल्म सीता और गीता, ड्रीम गर्ल, मोहिनी, के अलावा कई वुमेन सेंट्रिक फिल्में से इंडस्ट्री में आग लगा दी। हेमा की फिल्मों को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं।

Back to top button