वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ रद,होगी कैप्टेंस डे सेरेमनी

नई दिल्ली – वनडे वर्ल्ड कप 2023 का जोरदार आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है, क्रिकेट प्रेमी इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर लोगों को इसके धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी का भी इंतजार था लेकिन अब उन्हें निराशा हाथ लगी क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी।4 अक्टूबर को कैप्टेंस डे सेरेमनी या परेड होनी है। यह पहले से तय प्रोग्राम के मुताबिक ही होगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह सेरेमनी होगी।टूर्नामेंट में क्लोजिंग सेरेमनी जरूर होगी। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के मैच के पहले भी एक स्पेशल इवेंट होस्ट किया जाएगा।
ओपनिंग सेरमनी की चर्चा
वर्ल्ड कप 2023 की ऑफिशियल ओपनिंग सेरेमनी 4 अक्टूबर को होनी थी। इसके अगले दिन यानी पांच अक्टूबर को पहला मैच खेला जाएगा। फैन्स को भी इस ओपनिंग सेरेमनी का बेसब्री से इंतजार था।ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह, सिंगर अरिजीत सिंह, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, सिंगर श्रेया घोषाल और लिजेंड्री सिंगर आशा भोसले परफॉर्म करने वालीं थीं। इसके अलावा आतिशबाजी और लेजर शो भी होना था।4 अक्टूबर को कैप्टेंस डे परेड जरूर होगी। इस दौरान वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वालीं सभी 10 टीमों के कप्तान अपने-अपने देश की जर्सी में मौजूद रहेंगे। इस फंक्शन के बाद सभी कप्तान उन शहरों के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां उनकी टीमों को पहला मुकाबला खेलना है।
BCCI वर्ल्ड कप की क्लोजिंग सेरेमनी
BCCI भारत-पाकिस्तान मैच वाले दिन इस बड़े समारोह का आयोजन कर सकता है। और यह मैच की टाइमिंग यानी दो बजे से पहले इसका आयोजन किया जा सकता है। वहीं, वैकल्पिक प्लान के तहत 19 नवंबर को खेले जाने वाले फाइनल वाले दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही क्लोजिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया जा सकता है. खबरों के अनुसार इस वैकल्पिक प्लान का प्रेजेंटेशन बीसीसीआई के आला अधिकारियों को दिखाया जा चुका है।
वर्ल्ड कप से पहले जहां ज्यादातर वॉर्म-अप मैच धुल चुके हैं, तो वहीं मुख्य राउंड के मुकाबले 5 अक्टूबर से शुरू होंगे। इस दौरान 10 स्थलों पर 48 मैच खेले जाएंगे. इनमें से 43 मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे, जबकि 5 मैच सुबह साढ़े दस बजे से खेले जाएंगे। भारत ने आखिरी बार विश्व कप का आयोजन साल 2011 में किया था। और इसमें बांग्लादेश और श्रीलंका भी सहभागी थे। साल 1987 विश्व कप भारत-पाकिस्तान ने मिलकर आयोजित किया था, तो 1996 विश्व कप भारत-पाकिस्तान और श्रीलंका ने मिलकर आयोजन किया था। यह पहली बार है, जब भारत संपूर्ण लिहाज से खुद मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव.
भारत ने पहला वनडे वर्ल्ड कप 1983 में जीता था। दूसरा वनडे वर्ल्ड कप 2011 में जीता।