x
खेलवर्ल्ड कप 2023

ICC ODI World Cup 2023 : फखर जमान ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी ,पाकिस्तान के लिए जड़ा सबसे तेज शतक


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 35वें मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ फखर जमां ने तूफानी शतक लगाया। फखर ने सिर्फ 63 गेंद में अपनी शतक को पूरा कर लिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 9 बेहतरीन छक्के भी लगाए। फखर जमां के खिलाफ न्यूजीलैंड टॉप गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की भी हालत खराब रही।न्यूजीलैंड के द्वारा 402 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान के लिए शुरू से ही फखर जमां ने अपने इरादे को तय कर दिया था। अब्दुल्ला शफीक के साथ ओपनिंग के लिए फखर ने ना सिर्फ टीम के लिए तेजी से रन जुटाए बल्कि अपनी विकेट को भी बचा कर रखा। हालांकि अब्दुल्ला शफीक सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।

पाकिस्तान के लिए विश्व कप में सबसे तेज शतक

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में फखर जमां ने पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। फखर जमां से पहले यह रिकॉर्ड इमरान नजीर के नाम था, जिन्होंने साल 2007 वनडे विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 95 गेंद में सेंचुरी ठोकी थी।हालांकि फखर जमां ने सिर्फ 63 गेंद में तूफानी बैटिंग करते हुए नजीर को पीछे छोड़कर विश्व कप में पाकिस्तान के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

फखर जमान और कप्तान बाबर आजम जबरदस्त साझेदारी

कीवी टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 401/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया है, जिसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन उसके बाद सलामी बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) का तूफ़ान देखने को मिला है। फखर जमान के साथी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन उसके बाद कप्तान बाबर आजम ने जमान का साथ दिया और 154 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर ली है।

न्यूजीलैंड ने खड़ा किया पहाड़ जैसा स्कोर

पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने भी दमदार बैटिंग करते हुए पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर लिया है। न्यूजीलैंड ने रचिन रविंद्र के शतक के साथ केन विलियमसन की 95 रनों की पारी की मदद से निर्धारित 50 ओवरों के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन बनाए।

इमरान नजीर को छोडा पीछे

हालाँकि मैदान पर अभी बारिश हो रही है जिसके चलते मुकाबले को रोका गया है लेकिन इस बारिश से पहले फखर जमान ने छक्के-चौकों की बरसात की। फखर जमान ने मात्र 63 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 9 गगनचुम्बी छक्के जमाये है। फखर जमान ने पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इमरान नजीर के द्वारा 95 गेंदों पर बनाये गए शतक का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है। इमरान नजीर ने वर्ल्ड कप 2007 में जिम्बाब्वे के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा था, लेकिन अब फखर जमान ने 32 गेंद पहले यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

न्यूजीलैंड के लिए बारिश बनी मुसीबत

फखर जमान ने अभी तक 69 गेंदों का सामना किया है और 106 रन बना लिए है। उनके साथ दूसरे छोर पर बाबर आजम खड़े है जिनके नाम 51 गेंदों पर 47 रन है। बाबर आजम ने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया है। बारिश के चलते मैच अभी रुका हुआ है लेकिन पाकिस्तान डकवर्थ लुईस नियम के तहत न्यूजीलैंड से 10 रन आगे चल रही है। यदि मैच यही समाप्त होता है तो पाकिस्तान इस मुकाबले को 10 रनों से जीत जाएगी और सेमीफाइनल में जाने की अपनी उम्मीदें कायम रखेगी। अगर मैच ज्यादा देर बाद शुरू होता है तो पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस के तहत एक नया लक्ष्य दिया जायेगा।

इन दोनों के अलावा कीवी टीम की ओर से डेवोन कॉन्वे ने 35 जबकि ग्लेन फिलिप्स ने भी 41 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं मार्क चैपमैन ने भी 39 रनों की पारी खेली।

पाकिस्तान के पास इतिहास रचने का मौका

अगर पाकिस्तान की टीम ऐसा करने में सफल हो जाती है तो इतिहास रच देगी। इससे पहला वर्ल्ड कप में सबसे सफल रन चेज करने का रिकॉर्ड भी पाकिस्तान के नाम ही है। इसी वर्ल्ड कप यानी कि साल 2023 में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की टीम ने 345 रनों का लक्ष्य का पीछा किया था। पाकिस्तान के लिए सबसे तेज शतक लगाने के मामले में इमरान नजीर को पछाड़ कर फखऱ जमान पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

Back to top button