Close
टेक्नोलॉजीट्रेंडिंग

लॉन्च हुए वीवो के धांसू स्मार्टफोन,Vivo V29 और Vivo V29 Pro -जाने कीमत

नई दिल्ली – Vivo ने आज दो स्मार्टफोन Vivo V29 और Vivo V29 Pro को लॉन्च कर दिया है। फोन वाइब्रेंट कवर ऑप्शन में आते हैं। साथ ही फोन में शानदार कैमरे के साथ यूनीक स्मार्ट ऑरा लाइट का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 50MP OIS कैमरा सेंसर दिया गया है, जो नाइट फोटोग्रॉफी को नायाब बना देता है। फोन ऑटोमेटिकली वॉर्म और कूल कलर में स्विच हो जाता है।

Vivo V29 Pro और Vivo V29 स्पेसिफिकेशन

Vivo V29 Pro और Vivo V29 दोनों काफी हद तक एक ही फीचर्स और डिजाइन के साथ आने वाले फोन हैं। Vivo V29 Pro में एंड्रॉयड 13 के साथ FunTouch OS 13 है। Vivo V29 Pro और Vivo V29 दोनों फोन में 6.78 इंच की 1.5K रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले है।कैमरे की बात करें तो Vivo V29 Pro में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का है और तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ माइक्रो मूव, सुपरमून, डुअल व्यू, लाइव फोटो जैसे फीचर्स हैं।

दोनों डिस्प्ले का पैनल 3D कर्व्ड एमोलेड है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,300 निट्स है। Vivo V29 Pro में जहां Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है, वहीं Vivo V29 को स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर, 12 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।Vivo V29 Pro में 4600mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W की फास्ट चार्जिंग है। Vivo V29 में भी तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। Vivo V29 में 4600mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W की फास्ट चार्जिंग है।

vivo V29 की कीमत और ऑफर्स

vivo V29 भी दो कलर ऑप्शन हिमालयन ब्लू और मैजेस्टिक रेड और स्पेस ब्लू में आता है। फोन की बिक्री 17 अक्टूबर से शुरु होगी। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है, जबकि 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 36,999 रुपये में आएगा।

Vivo V29 Pro की कीमत और ऑफर्स

vivo V29 Pro दो कलर ऑप्शन हिमालयन ब्लू और स्पेस ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है, जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 42,999 रुपये में आता है। Vivo V29 Pro की बिक्री 10 अक्टूबर से शुरू होगी, जिसे फ्लिपकार्ट समेत वीवो ई-स्टोर के साथ ही रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

vivo V29 series इंडिया लॉन्च डिटेल

कंपनी की ओर से आधिकारिक घोषणा कर दी गई है कि वह आने वाली 4 अक्टूबर को भारत में एक लॉन्च ईवेंट का आयोजन करने जा रही है और इसी इवेंट के मंच से नई वी29 सीरीज़ को इंडियन मार्केट में उतारा जाएगा। इस सीरीज़ के तहत Vivo V29 5G तथा Vivo V29 Pro 5G फोन लॉन्च किए जाएंगे। यह फोन लॉन्च ईवेंट 4 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे शुरू होगा जिसके वीवो इंडिया वेबसाइट सहित कंपनी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर लाइव देखा जा सकेगा।

Back to top button