x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

हुमा कुरैशी और शारिब हाशमी स्टारर फिल्म ‘तरला’ की कहानी है मजेदार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने आगामी बायोपिक फिल्म ‘तरला’ का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये फिल्म फूड राइटर, शेफ और कुकबुक राइटर तरला दलाल के जीवन पर आधारित है। तरला देवी के किरदार को हुमा निभा रही है।

हमारे समाज में हमेशा से लड़कियों को ऐसे ही सपने दिखाए जाते रहे है। जानी-मानी शेफ और कुकबुक राइटर तरला दलाल ने भी अब से करीब पांच दशक पहले न सिर्फ अपने लिए बल्कि आधी दुनिया के लिए कुछ करने का सपना देखा था। इस संघर्ष में उन्हें अपने पति का भी पूरा साथ मिला। फिल्म की कहानी सिलेब्रिटी शेफ तरला दलाल की जिंदगी की कहानी है। तरला जवानी से ही कुछ करना चाहती थीं। तरला ने शादी के वक्त अपने पति से भी वादा लिया था कि जब उसे पता लग जाएगा कि क्या करना है, तो उसे पति का पूरा सपोर्ट मिलेगा।

फिल्म में हुमा के साथ शरिब हाशमी को लीड रोल में देखा जा रहा है। ट्रेलर की शुरुआत होती है तलरा (हुमा कुरैशी) की शादी से। जब शारिब हुए देखने के लिए उनके घर आए है, लेकिन वहीं तरला अभी शादी नहीं करना चाहतीं। ऐसे में वह लड़के को भगाने की हर कोशिश करती है, लेकिन नाकाम हो जाती है और दोनों की शादी कर दी जाती है। शादी के बाद गृहस्थी और बच्चों में उलझी तरला को पता ही नहीं लगा कि एक दशक से ज्यादा वक्त कब गुजर गया। लेकिन उसका कुछ करने का सपना अब भी जिंदा था।

शुरुआत से ही खाना बनाने की एक्सपर्ट तरला ने एक बार अपनी पड़ोसन की बेटी को शादी से पहले बढ़िया खाना बनाना सिखाया, तो उसके पास बढ़िया खाना पकाना सीखकर शादी पक्की करने की चाहत रखने वाली लड़कियों की लाइन लग गई। अपनी पाक कला को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए तरला ने कुक बुक लिखीं और टीवी पर खाना बनाना सिखाने के शोज भी किए। हालांकि इसमें तमाम मुश्किलें आईं, लेकिन तरला ने हिम्मत नहीं हारी और पद्मश्री से सम्मानित हुईं।

हुमा कुरैशी ने फिल्म में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से साबित कर दिया कि अब वह उन हीरोइनों की जमात में शामिल हो चुकी है, जो किसी महिला प्रधान फिल्म को अपने कंधों पर ढो सकती है। शारिब हाशमी ने भी फिल्म में कमाल का काम किया है।

Back to top button