IPL 2021: RCB की हार से नाराज फैंस ने खिलाड़ी को दी गालियां
दुबई – कल UAE के दुबई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में IPL 2021 संस्करण का 58वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला गया। KKR ने कांटे की टक्कर देते हुए RCB के सामने अपनी जीत हासिल की।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ चार विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही विराट कोहली का बतौर कप्तान आरसीबी के लिए ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया। आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में केकेआर ने चार विकेट से बाजी मारी और क्वालिफायर 2 में जगह बनाई. यहां उसका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा. लेकिन आरसीबी की हार के बाद टीम का एक खिलाड़ी सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गया। जिसे बुरी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
RCB के फैंस ने ऑलराउंडर डैन क्रिश्चियन के पार्टनर को भी नहीं बख्शा और उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग किया। डेन क्रिश्चियन और उनकी गर्भवती पार्टनर को गालियां दी गईं। इसके बाद डेन क्रिश्चियन ने पोस्ट कर लोगों से गाली-गलौज नहीं करने की अपील की। लेकिन फिर भी ट्रोलर्स रुकने का नाम नहीं ले रहे। डेन क्रिश्चियन केकेआर के खिलाफ मुकाबले में नाकाम रहे थे। उन्होंने बैटिंग में नाबाद नौ रन बनाए थे। फिर गेंदबाजी के दौरान उनके एक ओवर में 22 रन गए थे। सुनील नरेन ने उनकी गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़े थे। आखिर में यह ओवर काफी महंगा साबित हुआ था और कम स्कोर वाले मुकाबले में केकेआर ने जीत दर्ज की थी। अगर डेन क्रिश्चियन के ओवर में 22 रन नहीं जाते तो शायद मैच आरसीबी के खाते में जा सकता था। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
डेन क्रिश्चियन के साथ ही उनकी पार्टनर जॉर्जिया डुन के अकाउंट पर जाकर घटिया बातें कही। दोनों के लिए गालियां लिखीं। डेन क्रिश्चियन ने लिखा की मेरी पार्टनर की इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट्स देखिए। आज रात मेरे लिए मैच अच्छा नहीं रहा। लेकिन यह खेल ही तो है। प्लीज उसे इसे अलग रखिए।
इसके बाद ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी और क्रिश्चियन के मित्र ग्लेन मैक्सवेल को दखल देनी पड़ी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस से ऐसा नहीं करने को कहा। क्रिश्चियन के मित्र ग्लेन मैक्सवेल ने फैंस के इस बर्ताव के लिए जमकर लताड़ लगाई है। मैक्सवेल ने ट्विटर पर लिखा की आरसीबी के लिए यह शानदार सीजन रहा। दुर्भाग्य से हम वहां तक पहुंचने से दूर रह गए, जहां पहुंचना था। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हमारे लिए यह IPL खराब रहा। लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर टीम को लेकर कचरा फैला रहे है, जो निंदनीय है। हम भी इंसान है जो हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे है। अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने की बजाए बेहतर इंसान बनें। आरसीबी के असली प्रशंसकों को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। दुर्भाग्यवश कुछ ऐसे लोग है, जो सोशल मीडिया को भी डरावनी जगह बनाना चाहते है। यह अस्वीकार्य है. कृपया उनके जैसा मत बनो।