x
भारतराजनीति

बिहार में कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती पर होगा भव्य समारोह ,BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे शामिल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः आगामी 5 अक्टूबर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पटना आ रहे हैं। वह यहां पर भाजपा के संस्थापक सदस्य पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व गुजरात के पूर्व राज्यपाल कैलाशपति मिश्र की 100वीं जन्मतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे। ये जानकारी बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर दी है। यह प्रोग्राम अगले 1 माह तक चलेगा।

विभिन्न कार्यक्रमों होगा आयोजन

भाजपा के संस्थापक सदस्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व गुजरात राज्य के पूर्व राज्यपाल कैलाशपति मिश्र की 100वीं जन्मतिथि पर भाजपा आगामी पांच अक्टूबर से एक महीने तक विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करेगी।भारतीय जनता पार्टी कलेर मंडल इकाई की बैठक मेहंदिया स्थित संस्कृत विद्यालय में किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए गौरव कुमार ने सदस्यों से कहा कि 5 अक्टूबर को बुथ स्तर पर सशक्त कमेटी का निर्माण करते हुए कैलाशपति मिश्र की जयंती मनाया जाएगा। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 5 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पटना में आगमन होने वाला है। वे कैलाशपति मिश्र की जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होंगे।

5 अक्टूबर को पटना आएंगे नड्डा

मिश्र की जन्मतिथि पर पांच अक्टूबर को पटना के बापू सभागार में भव्य जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस जयंती समारोह का शुभारंभ करने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पांच अक्टूबर को पटना आएंगे। इस मौके पर नड्डा पूरे महीने चलने वाले सभी कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे।गुजरात के पूर्व राज्यपाल और बिहार भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले स्व. कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा उनके गृह जिले बक्सर में लगाई जाएगी। 29 सितंबर 2023 को कैलाशपति मिश्र चेतना परिषद के तत्वाधान में कैलाशपति मिश्र मूर्ति स्थापना समिति के द्वारा उनके पैतृक गांव दुधार चक में कैलाश चौक स्थित प्रतिमा स्थापना के लिए विधिवत भूमि पूजन संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता भाजपा नेता और कैमूर के प्रदेश कार्यसमिति जिला प्रभारी हिमांशु चतुर्वेदी ने की।

कैलाशपति मिश्र की 100वीं जन्मतिथि

बिहार भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती के मौके पर बीजेपी भव्य समारोह आयोजित करने जा रही है। पटना के बापू सभागार में आगामी 5 अक्टूबर को कैलाशपति मिश्र की जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बिहार बीजेपी के सभी बड़े नेताओं के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे।इस अवसर पर कैलाशपति मिश्र के पौत्र शशिभूषण मिश्रा ने कहा कि बाबा की पुण्यतिथि के मौके पर आगामी 3 नवंबर को पैतृक गांव में प्रतिमा स्थापना पितामह के सम्मान में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय की स्मृतियों के जीवंत रखने की दिशा में शुरुआती कड़ी है। उनका परिवार मूर्ति स्थापना समिति के साथ कदम से कदम मिलाकर समाज के साथ सदैव खड़ा रहेगा।

अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने की ये अपील

सम्राट चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 5 अक्टूबर को कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती समारोह बापू सभागार में होना तय है और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी शामिल होंगे। बैठक में यह भी तय हुआ कि कम से कम 6 हजार अनुसूचित जाति मोर्चा के लोग कार्यक्रम में भाग लेंगे। 2 हजार से अधिक लोग पूनाईचक चौराहा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मान करेंगे और अन्य लोग सीधे बापू सभागार में जायेंगे।बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय के कैलाशपति मिश्र सभागार में शुक्रवार को अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष समेत अन्य नेताओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक लखेन्द्र पासवान ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी शामिल हुए और बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने हजारों-हजार की संख्या में 5 अक्टूबर को बापू सभागार पहुंचने की अपील कार्यकर्ताओं से की।

मिथिलेश पांडे ने कहा

कैलाशपति मिश्र मूर्ति स्थापना समिति के संरक्षक मिथिलेश पांडे ने कहा कि देश के अमृत काल में भाजपा के भीष्म पितामह गुजरात के पूर्व राज्यपाल कैलाशपति मिश्र की मूर्ति स्थापना अपने प्रमुख क्षेत्र के विकास की एक प्रमुख कड़ी होगी।इसलिए कलेर मंडल के सभी बुथो की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बापू सभागार में स्वागत किया जाएगा।जिसमें कलेर के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे। मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकलापों को आम जनों तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया,और एक प्रस्ताव पारित कर सबका साथ सबका विकास के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जुड़ने के लिए आह्वान किया गया।

दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित

कैलाशपति मिश्र मूर्ति स्थापना समिति के संयोजक और भाजपा नेता हिमांशु चतुर्वेदी ने कहा कि स्व. कैलाशपति मिश्र का जीवन भाजपा और समाज के लिए रहा है। उनके जीवन से प्रेरित होकर और अपने क्षेत्र के समृद्ध विकास के साथ मूर्ति स्थापना और आगामी 3 नवंबर को पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ अनावरण और जनसभा का आयोजन होना है। समाज के सभी जनों से अपील है कि कार्यक्रम को सफल बनाएं।इस अवसर पर भाजपा नेता राजाराम पांडे, हरेंद्र ठाकुर, धीरज पाठक, संतोष मिश्रा सरपंच, गोरख राय, बिंदु सिंह, स्व. कैलाशपति मिश्र के पौत्र चंद्रभूषण मिश्रा एवं मनोज मिश्र, विपुल राय, चंद्रन मिश्रा, प्रफुल्ल सिन्हा, बृजेश राय, प्रमोद राय धर्मेंद्र पांडे ,राजेश मिश्रा, विवेक राय ऋषिकेश त्रिपाठी, अखिलेश पांडे, सोनू पांडे, पवन दुबे, राजेश मिश्रा चुन्नू , विकास विद्यार्थी, अजय मानसिंह और आर्यन आनंद ने भी अपने सुझाव दिए।वहीं 2024 में भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ जीताने के लिए संकल्प लिया गया। इस मौके पर कलेर प्रखंड के पूर्व प्रमुख संजय शर्मा,टुन्नु मिश्रा,गीरेंद्र कुमार, कुंदन पाठक,पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार के अतिरिक्त दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित थे।

I.N.D.I.A गठबंधन में सब ठीक है?

अभी हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में कहा कि केंद्र जितनी जल्दी चुनाव करा दे उतना ही अच्छा है। हम लोग तो चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। हम लोग हर समय चुनाव के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र को चुनाव जल्दी कराने का अधिकार है। सरकार पूरे देश में जल्द चुनाव कराना चाहती है लेकिन जब नीतीश कुमार से I.N.D.I.A गठबंधन के मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्‍वी यादव को आगे कर दिया। बता दें कि बिहार के झंझारपुर में आयोजित एक जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि बिहार में विधानसभा के चुनाव समय से पहले हो सकते हैं।

कैलाशपति मिश्र कौन थे?

कैलाशपति मिश्र का जन्म 5 अक्टूबर 1923 को बिहार के बक्सर जिले में हुआ था। वह भारतीय जनता पार्टी के नेता थे। कैलाशपति मई 2003 से जुलाई 2004 तक गुजरात के राज्यपाल रहे। इसके अलावा सितंबर 2003 से जनवरी 2004 तक राजस्थान के कार्यवाहक राज्यपाल की जिम्मेदारी भी निभाई। भाजपा ने इन्हें बिहार में पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी सौंपी थी। 3 नवम्बर 2012 को मिश्र का पटना में निधन हो गया।

Back to top button