Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

साउथ की हिट फिल्म का हिंदी रीमेक लेकर आ रहे हैं अक्षय कुमार,इस दिन सिनेमा में देगी दस्तक

मुंबई – अक्षय कुमार जो हमेशा ही अपने काम को लेकर चर्चा में रहते हैं लेकिन हाल के साल में उनकी OMG को छोड़कर कई सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. अब वे अपनी अपकमिंग फिल्म सरफिरा के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हाल ही में फिल्म की रिलीज की तारीख तय कर दी गई है और दर्शक उम्मीद कर सकते हैं कि फिल्म जुलाई 2024 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. पिंकविला के मुताबिक, अक्षय ने निर्माता विक्रम मल्होत्रा और सूर्या के साथ मिलकर सुधा कोंगारा निर्देशित इस फिल्म की रिलीज डेट 12 जुलाई 2024 तय की है.

साउथ की हिट फिल्म का हिंदी रीमेक लेकर आ रहे हैं अक्षय कुमार

अक्षय कुमार लंबे समय से एक हिट फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. ओएमजी 2 को छोड़ दें तो अक्षय कुमार काफी वक्त से बड़ी हिट की तलाश में हैं. बीते दिनों दिग्गज एक्टर मिशन रानीगंज लेकर आए थे, जो बुरी तरह से फ्लॉप रही थी. इसके अलावा अक्षय कुमार कई साउथ की फिल्मों के हिंदी रीमेक में भी काम कर चुके हैं. एक बार फिर से वह साउथ की रीमेक फिल्म को लेकर आ रहे हैं. लेकिन हैरान कर देना वाली बात यह इस बार खिलाड़ी कुमार उस साउथ की फिल्म का रीमेक लेकर आ रहे हैं जो पहले सी हिंदी में रिलीज हो चुकी है.

साउथ सुरस्टार सूर्या की फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ का हिंटी रीमेक

जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं उसका टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है. ये साउथ सुरस्टार सूर्या की फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ का हिंटी रीमेक है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म किया था और हिट रही थी. इसके हिंदी रीमेक में भी अक्षय के साथ सूर्या नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि सूर्या का इस फिल्म में कैमियो रोल होने वाला है. वहीं पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो सूर्या, अक्षय और मेकर्स ने मिलकर इस फिल्म की रिलीज डेट तय कर ली है.

अक्षय कुमार की इस फिल्म का नाम सरफिरा

अक्षय कुमार की इस फिल्म का नाम सरफिरा है. यह फिल्म साउथ के दिग्गज एक्टर सूर्या की फिल्म सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक है. सोरारई पोटरु साल 2020 में आई थी, जिसे खूब पसंद किया गया था. सोरारई पोटरु तमिल और तेलुगु के अलावा हिंदी में भी रिलीज हुई थी. फिल्म की सफलता को देखते हुए अक्षय कुमार ने इसके हिंदी रीमेक में काम करने का फैसला किया, जिसका नाम सरफिरा है. एक्टर की यह फिल्म काफी वक्त तक अनाम रही थी. लेकिन अब अक्षय कुमार ने इसका नाम का खुलासा किया है.

अक्षय कुमार ने शेयर किया पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

एक्टर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सरफिरा से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अक्षय कुमार बाइक चलाते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने सरफिरा की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है. अक्षय कुमार की यह फिल्म 12 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले वह फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आएंगे. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पहली बार टाइगर श्रॉफ एक्टिंग करेंगे. बड़े मियां छोटे मियां अप्रैल में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है.

70 दिनों तक चली शूटिंग

मालूम हो कि जीवी प्रकाश के म्यूजिक से सजी इस फिल्म में खूब पसंद किए गए गाने हैं जो फिल्म की थीम के साथ सहजता से मेल खाते हैं. आपको पता दें दि तमिल तुपरस्टार सूर्या (Suriya) भी अक्षय के इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. ‘स्टार्ट अप’ एयर डेक्कन के संस्थापक रामासामी गोपीनाथ की प्रेरक यात्रा को कहानी में उजागर करेगी. 70 दिनों में भारत के वास्तविक स्थानों पर फिल्माई गई यह फिल्म एक मनोरम कहानी का वादा करती है लेकिन अब देखना ये होगा कि 2024 में अक्षय कुमार अपने दर्शकों को कितना इंप्रेस कर पाते हैं. आखिरी बार अभिनेता Mission Raniganj में नजर आए थे लेकिन ये फिल्म भी उनकी कुछ खास धमाल नहीं दिखा सकी. इससे पहले उनकी Raksha Bandhan, Samrat Prithviraj, Bachchhan Paandey, Ram Setu जैसी कई फिल्में फ्लॉप रही थीं. अब उनकी आने वाली फिल्मों से उन्हें बड़ी उम्मीदें हैं.

कब रिलीज होगी अक्षय की फिल्म?

इस रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स ने इस फिल्म को इसी साल 12 जुलाई को रिलीज करने का तय किया है. हालांकि अभी तक इसका ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है. ये फिल्म किस नाम से रिलीज होगी वो अभी तक तय नहीं है, लेकिन फिलहाल इसे ‘स्टार्टअप’ कहा जा रहा है. बताया जा रहा है कि मेकर्स जल्द ही एक वीडियो जारी करते हुए टाइटल का ऐलान कर सकते हैं.पहले ये फिल्म 16 फरवरी को ही रिलीज होने वाली थी. हालांकि फिर इसे आगे के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था. मेकर्स ने टी20 विश्व कप के बाद की विंडो का विकल्प चुना है, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक दर्शकों का सिनेमाघरों की ओर लाना है. इस पिक्चर को सुधा कोंगारा डायरेक्ट कर रही हैं और विक्राम मल्होत्रा इसके प्रोड्यूसर हैं. बहरहाल, तमिल में बनी इस पिक्चर को लोगों का खूब प्यार मिला था. उसमें परेश रावल में अहम किरदार में नजर आए थे. अब देखना होगा कि हिंदी वर्जन दर्शकों पर क्या छाप छोड़ती है.

Back to top button