x
टेक्नोलॉजी

एलन मस्क के ‘X’ App पर आने वाला है Payment Feature, मिलेगी Google Pay और WhatsApp को टक्कर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली –दिग्गज माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर यानी एक्स की कमान जब से एलन मस्क ने संभाली है तभी से प्लेटफॉर्म पर एक के बाद एक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पहले जहां सिर्फ वेरिफिकेशन के बाद ब्लू टिक हासिल किया जा सकता है, लेकिन पेड सर्विस के बाद यूजर्स के लिए ब्लू टिक हासिल करना मुश्किल नहीं है। सब्सक्रिप्शन प्लान और वेरिफिकेशन के बाद कोई भी अपने अकाउंट में वेरिफाइड टिक हासिल कर पा रहा है। ये अब तक सबसे बड़ा बदलाव है और इसके बाद भी ट्विटर का नाम बदलना, LOGO बदलने जैसे बदलाव भी शामिल रहे हैं।हालांकि, अभी भी मस्क बदलाव और नई सुविधाओं को लाने में रुके नहीं है। गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसी डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म को टक्कर देने के लिए एक्स पर पेमेंट की सुविधा भी जल्दी शुरू की जा सकती है।

प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स अनाउंस किए जा रहे हैं। लेटेस्ट अपडेट से कंफर्म किया गया है कि जल्द एक्स प्लेटफॉर्म पर पेमेंट फीचर को भी जोड़ा जाने वाला है। जी हां, अब आप Google Pay की तरह X प्लेटफॉर्म से पेमेंट कर सकेंगे। इसकी जानकारी खुद X सीईओ Linda Yaccarino ने की है। उन्होंने एक टीजर वीडियो शेयर की है, जिसमें कई अपकमिंग फीचर्स को टीज किया गया है। बता दें, जब से Elon Musk ने Twitter को खरीदा है, तब से इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक से बड़कर एक बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। पहले यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर अपने विचार दुनिया के सामने साझा करते थे, लेकिन अब मस्क का उद्देश्य इस प्लेटफॉर्म को ऑल-इन-वन ऐप बनाना है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जल्द ही पेमेंट फीचर आने वाला है। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने जब से Twitter को खरीदा है, उसमें कई बड़े बदलाव कर दिए है। सबसे बड़ा बदलाव है प्लेटफॉर्म का नाम, जिसे Twitter से बदलकर X कर दिया गया है। यूजर्स के लिए मस्क ने इस प्लेटफॉर्म पर Ads Revenue के बाद अब Payment Feature भी लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। यह फीचर सीधा WhatsApp को टक्कर देगा।X (Twitter) सीईओ Linda Yaccarino ने अपने ऑफिशियल हैंडल पर 2 मिनट 3 सेकेंड लंबी एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया है, “a hint of what’s to come. who’s in?”। इस वीडियो में कंपनी ने आने वाले कई नए फीचर्स को टीज किया है, जिसमें पेमेंट फीचर से लेकर वीडियो कॉल सपोर्ट तक शामिल है।

जी हां, एक्स सीईओ लिंडा याकारिनो की ओर से एक पोस्ट के जरिए आगामी सर्विस को लेकर इशारा दिया गया है। इन सर्विसों में पेमेंट की सुविधा भी शामिल है। एक्स की सीईओ ने ये कन्फर्म किया है कि प्लेटफॉर्म पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा जल्द शुरू की जाएगी.जैसे कि हमने बताया अब-तक इस ऐप पर यूजर्स अपने विचारों को साझा करते थे, लेकिन जल्द ही Elon Musk इस प्लेटफॉर्म को ‘All in One’ प्लेटफॉर्म बनान वाले हैं। मस्क के इस नए उद्देश्य को पूरा करते हुए एक्स प्लेटफॉर्म पर कई नई चीजें जुड़ने वाली है।

एक्स पेमेंट फीचर (X Payment Feature) को कंपनी द्वारा जल्द ही रोलआउट कर दिया जाएगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स एक दूसरे को पेमेंट कर सकेंगे। ऐसा ही फीचर X की प्रतिस्पर्धी कंपनी Meta के WhatsApp Platform पर पहले से मौजूद है, ऐसे में X Payment Feature का मुकाबला इसी से होगा। एलन मस्क ने X App को Everything App बनाने का दावा किया है। यह फीचर इसी दिशा में बढ़ा हुआ एक कदम साबित हो सकता है।

Elon Musk ने पिछले साल Twitter को खरीद लिया था। ट्विटर खरीदते ही एलन मस्क ने इस प्लेटफॉर्म पर कई बड़े बदलाव किए हैं। इसमें सबसे पहले Twitter Blue सब्सक्रिप्शन पेश किया गया। बता दें, यह कंपनी की एक पेड सर्विस है, जिसमें यूजर्स को पैसों के बदले वेरिफाइड ब्लू टिक के साथ-साथ कई एक्सक्लूसिव फीचर्स मिलते हैं। ट्विटर ब्लू यूजर्स ट्वीट में लंबे पोस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी यूजर्स के साथ ऐड रेवेन्यू भी शेयर कर रही है।गूगल पे (Google Pay), फोनपे (PhonePe) और पेटीएम जैसे ऐप्स की तरह एक्स पेमेंट्स फीचर को रोल आउट किया जाएगा। आगामी नए फीचर को लेकर एक्स की सीईओ ने इशारा करते हुए एक पोस्ट भी साझा की है। इस दौरान एक वीडियो शेयर की गई है जिसमें वीडियो कॉल, शॉपिंग, जॉब सर्च समेत भुगतान करने वाली सुविधाएं शामिल हैं।

कुछ समय पहले ही मस्क ने इस प्लेटफॉर्म का नाम Twitter से X कर दिया है। इसके बाद मस्क ने कहा कि वह इस ऐप को ‘Everything App’ बनाना चाहते हैं, जिसमें यूजर्स को एक जगह ही सभी सुविधा प्राप्त हों। इस कड़ी में अब कंपनी Google Pay व Whatsapp Pay की तरह नया पेमेंट फीचर अपने प्लेटफॉर्म पर लेकर आने वाली है। इसके अलावा, इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो कॉल की सुविधा भी शामिल है।

एक्स को माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर जाना जाता है, लेकिन जिस तरह से प्लेटफॉर्म के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा नई सर्विस को शुरू करने का फैसला लिया जा रहा है, उससे साफ है कि ये सिर्फ माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म तक सीमित नहीं रहेगा। आगामी फीचर्स में वीडियो कॉलिंग, ऑडियो कॉल, पेमेंट सर्विस और शॉपिंग जैसी सुविधाएं जोड़ी जा सकती हैं।हाल ही में एलन मस्क ने अपने X प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट की थी। जिसमें संकेत दिए थे कि जल्द ही यूजर्स को X App चलाने के लिए पैसे देने होंगे। हालांकि, अभी तक आधिकारिक या फिर वैचारिक तौर पर सर्विस चार्ज के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।

Back to top button