Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अजय देवगन ने सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म का किया ऐलान,इन एक्टर के साथ आयेंगे नज़र

मुंबई – बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn ) साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘दृश्यम 2’ में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इस फिल्म के बाद से अजय देवगन किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं और फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अजय देवगन की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। फिलहाल, अजय देवगन के फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि उनकी अगली फिल्म की रिलीज डेट सामने आई है। अजय देवगन की इस सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है। आइए जानते हैं कि अजय देवगन की सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसमें उनके साथ कौन-कौन से स्टार्स नजर आएंगे।

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने कुछ समय पहले ही अपनी अगली फिल्म का एलान किया था, जिसके बाद से फैंस बेहद उत्साहित हो गए थे। खास बात यह है कि इस फिल्म में वह आर माधवन के साथ स्क्रीन साझा करते हुए नजर आएंगे और उनके साथ ज्योतिका भी मुख्य भूमिका में होंगी। यह एक सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म होगी। अब अजय देवगन ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार अजय देवगन की आने वाली फिल्म की घोषणा हो गई है। ये एक सुपर नेचुरल थ्रिलर होने वाली है जिसका टाइटल अभी रिवील नहीं किया गया है। खास बात ये है कि डायरेक्टर विकास बहल के निर्देशन में बन रही इस मूवी में अजय के साथ आर माधवन और ज्योतिका जैसे दिग्गज कालाकार भी साथ नजर आएंगे।

अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर कर अपनी सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म का अनाउंसमेंट किया है। अजय देवगन ने कैप्शन लिखा है, ‘कुछ चीजें एक अलौकिक मोड़ लेने वाली हैं। विकास बहल के डायरेक्शन में बनने वाली एक दिलचस्प थ्रिलर में मैं, आर माधवन और ज्योतिका की तिकड़ी का गवाह बनूंगा। फिल्म 8 मार्च,2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’ अजय देवगन के साथ इस फिल्म में आर माधवन और ज्योतिका भी नजर आएंगे।

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

इस फिल्म के अनाउंसमेंट फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।खास बात ये है कि अजय के साथ आर माधवन और साउथ सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस ज्योतिका लीड रोल में नजर आएंगे। इस मूवी की अनाउंसमेंट सुनकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।इस तरह से अजय देवगन ने अपनी आने वाली सुपर नेचुरल थ्रिलर मूवी का ऐलान किया है। अजय के इस पोस्ट के सामने आने के बाद हर कोई इस फिल्म के लिए बेकरार नजर आ रहा है।

जियो स्टूडियोज, अजय देवगन एफफिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल के जरिए प्रस्तुत यह फिल्म अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा निर्मित और विकास बहल द्वारा निर्देशित है। यह पहली बार होगा जब अजय देवगन और आर माधवन स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे। इससे पहले चर्चा थी कि अजय की आने वाली सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म का नाम ‘ब्लैक मैजिक’ है। हालांकि, अभी तक फिल्म के नाम पर मुहर नहीं लगी है।

अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की इस फिल्म से गुजराती एक्ट्रेस जानकी बोदीवाला बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इस सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म का निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक कर रहे हैं। अजय देवगन की वर्क फ्रंट की बात तो वह पिछली बार ‘दृश्यम 2’ नजर आए थे। अक्षय कुमार की पाइपलाइन में ‘मैदान’, ‘सिंघम अगेन’, ‘औरो में कहां दम था’ जैसी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे। अजय देवगन के फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार हैं।

अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका स्टारर यह फिल्म गुजराती फैमिली-एंटरटेनर फिल्म ‘वश’ का हिंदी रीमेक है। खास बात यह है कि ज्योतिका ने ही गुजराती फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म की शूटिंग जून में शुरू हुई थी। यह फिल्म हॉरर थ्रिलर होगी, जिसका निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। इसकी शूटिंग बड़े पैमाने पर मुंबई, मसूरी और लंदन में की जा रही है।

अजय देवगन इन दिनों कामयाबी के रथ पर सवार हैं। बीते साल रिलीज हुई अजय की धमाकेदार सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। हालांकि इस साल रिलीज हुई एक्टर की ‘भोला’ कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।ऐसे में गौर करें अजय की अपकमिंग फिल्मों की तरफ डायरेक्टर रोहित शेट्टी की ‘सिंघम 3’ और अब विकास बहल की इस अनटाइटल फिल्म में अजय देवगन नजर आएंगे।

Back to top button