x
एशिया कप 2023खेल

भारत ने नेपाल को हराकर सुपर-4 में बनाई जगह,ग्रुप-बी से ये दो टीमें बना सकती हैं जगह


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में एशिया कप 2023 का आयोजन किया जा रहा है। 30 अगस्त से शुरू हुए टूर्नामेंट में 6 टीमों हिस्सा ले रही हैं। इसमें पाकिस्तान और श्रीलंका के अलावा भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल शामिल हैं। इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। यहां दो-दो मैच खेलने के बाद टॉप-2 पर रहने वाली टीम को सुपर-4 में जगह मिलेगी। वहां सभी टीमें 3-3 मुकाबले खेलेंगे। सुपर-4 में टॉप-2 पर रहने वाली टीमों को फाइनल में जगह मिलेगी। एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेला जाएगा।

एशिया कप में भारत ने नेपाल को हराकर सुपर- 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब टीम ग्रुप A में भारत और पाकिस्तान की टीम सुपर 4 में पहुंचने में सफल हो गई है. वहीं, दूसरी ओर ग्रुप B में अभी तक कोई भी टीम कंफर्म नहीं हुई है. दरअसल, अभी एक मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस मैच के परिणाम के बाद टीमें निर्धारित हो जाएगी. ग्रुप B में बांग्लादेश को 2 मैच में एक में जीत और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन नेट रन रेट पॉजिटिव हैं, जिससे ये उम्मीद है कि बांग्लादेश की टीम सुपर 4 में क्वलीफाई कर जाएगी. दूसरी ओर अफगानिस्तान को सुपर 4 में क्वालीफाई करना है तो श्रीलंका को भारी अंतर से हराना होगा. श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच 5 सितंबर को खेला जाएगा.

भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में अपना पहला मुकाबला बारिश से धुल जाने के बाद दूसरे मैच में जीत हासिल करते हुए सुपर-4 में जगह बना ली है. टीम इंडिया ने नेपाल के खिलाफ मुकाबले को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 10 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की. ग्रुप-ए से पाकिस्तान पहले ही अपनी जगह अगले दौर में बना चुका था, वहीं अब भारत भी पहुंच गया है. दोनों ही टीमों के बीच एक बार फिर से मुकाबला 10 सितंबर को देखने को मिलेगा.

एशिया कप में अब सबसे ज्यादा रन नजमुल हुसैन शान्तो (बांग्लादेश) (193 रन) ने बनाए हैं. तो वहीं दूसरे नंबर पर बाबर ने 2 मैच में कुल 151 रन बनाए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर मेहदी हसन मिराज (बांग्लादेश)- 117 रन मौजूद हैं उनके नाम 2 मैच में 117 रन दर्ज हैं, चौथे नंबर पर इफ्तिखार अहमद (पाकिस्तान)- 109 रन और वहीं पांचवें नंबर पर हार्दिक पंड्या (87) मौजूद हैं.

एशिया कप ग्रुप (Asia Cup Groups)

ग्रुप- A

भारत
पाकिस्तान
नेपाल

ग्रुप B

अफ़ग़ानिस्तान
बांग्लादेश
श्रीलंका

एशिया कप 2023 में ग्रुप-बी से बांग्लादेश टीम की सुपर-4 में जगह लगभग पक्की हो चुकी है. वहीं दूसरी टीम का फैसला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच 5 सितंबर को होने वाले मुकाबले के साथ होगा. इसके बाद 6 सितंबर को सुपर-4 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा.

शाहीन अफरीदी ने अबतक एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफलता पाई है. शाहीन के नाम 2 मैच में अबतक कुल 6 विकेट दर्ज हो गए हैं. दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के तस्कीन अहमद हैं जिनके नाम 2 मैच में 5 विकटे दर्ज है. इसके अलावा तीसरे नंबर पर हारिस रऊफ हैं जिनके नाम 5 विकेट दर्ज है. चौथे नंबर पर नसीम शाह जिन्होंने 4 विकेट चटकाए हैं. पांचवें नंबर पर श्रीलंका के मथीशा पथिराना ने अबतक 1 मैच खेलकर 4 विकेट चटकाने में सफलता पाई है.ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में स्थिति को देखा जाए तो उसमें बांग्लादेश दूसरे स्थान पर 2 अंकों के साथ होने के बावजूद सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. वहीं पहले नंबर पर काबिज श्रीलंका पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. अफगानिस्तान के खिलाफ यदि लंका को बड़े अंतर से हार मिलती है तो वह नेट रनरेट के आधार पर क्वालीफाई नहीं कर पायेंगे. इस समय श्रीलंका का नेट रनरेट 0.951 का जबकि अफगानिस्तान का -1.780 का है.

एशिया कप 2023 में कुल 13 मैच खेले जाएंगे. पहले स्टेज में ग्रूप की टीमें एक दूसरे से मैच खेलेगी. जिसके बाद दोनों ग्रूप की टॉप में रहनी वाली 4 टीमें सुपर 4 स्टेज के लिए क्वालिफाई करेगी. सुपर 4 में हर टीम का दूसरी टीम से मैच होगा.जिसके बाद टॉप 2 टीमें 17 सितंबर को एशिया कप के फाइनल में मुकाबला करेगी.भारतीय टीम अब अपना सुपर-4 तीन मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा. इसमें टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितंबर को खेलेगी. इसके बाद टीम को दूसरे मैच में उसकी भिड़ंत ग्रुप बी की पहले नंबर की टीम से 12 सितंबर को होगी. वहीं भारत अपना आखिरी मुकाबला 15 सितंबर को ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम के खिलाफ खेलेगी.

Back to top button