x
खेलट्रेंडिंग

IND vs SA : चेतेश्वर पुजारा के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन एक बार चेतेश्वर पुजारा ने निराश किया। मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद वो खेलने आए। लेकिन लुंगी एनगिडी की पहली गेंद पर वो आउट हो गए। एनगिडी की गेंद पर उनका कैच शार्ट लेग पर कीगन पीटरसन ने पकड़ा। शून्य पर आउट होने के साथ ही चेतेश्वर पुजारा ने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। साल 2021 में पुजारा का फॉर्म काफी खराब रहा है। टीम इंडिया उनके टेस्ट करियर में रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें लगातार प्लेइंग इलेवन में शामिल कर रही है। लेकिन पुजारा फॉर्म में वापस लौट नहीं पा रहे हैं। उन्होंने साल 2019 के बाद से कोई शतक नहीं जड़ा है।

चेतेश्वर पुजारा 9 बार टेस्ट क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए हैं. तीसरे नंबर पर भारत के लिए खेलने वाले बल्लेबाजों में ये सबसे ज्यादा है. दिलीप वेंगसरकर 8 और राहुल द्रविड़ 7 बार शून्य पर आउट हुए हैं. चेतेश्वर पुजारा अपने टेस्ट करियर की पहली 38 पारियों में शून्य पर आउट नहीं हुए थे लेकिन दिसंबर 2020 से लेकर अबतक वो 4 बार 0 पर अपना विकेट गंवा चुके हैं.चेतेश्वर पुजारा की फॉर्म बेहद खराब चल रही है. इस साल पुजारा ने 25 पारियों में महज 28.58 की औसत से 686 रन बनाए हैं. साल 2021 में वो 3 बार 0 पर आउट हुए हैं. वहीं उनके बल्ले से पिछले दो सालों से टेस्ट शतक नहीं निकला है.

टेस्ट मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पुजारा नौवीं बार शून्य पर आउट हुए। इसी के साथ उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने दिलीप वेंगसरक को पीछे छोड़ा, जो तीसरे नंबर पर 8 बार आउट हुए हैं। ये पुजारा का टेस्ट क्रिकेट में दूसरा गोल्डन डक है। 3 साल पहले दक्षिण अफ्रीका में वो यहीं पहली गेंद पर आउट हुए थे। नंबर तीन पर जीरो पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ तीसरे नंबर पर हैं। वो 7 बार जीरो पर आउट हुए हैं।

Back to top button