x
भारत

बांग्लादेश से आई सोनिया अख्तर की कहानी सीमा हैदर से अलग है,हो रही बहोत चर्चा,-जानें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः पाकिस्तान की सीमा हैदर की तरह ही इन दिनों नोएडा में बांग्लादेश की सोनिया अख्तर काफी चर्चा में है। अब लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर ये सोनिया अख्तर कौन है? भारत से इसका क्या लेना-देना है? आखिर सोनिया गोद में एक मासूम बच्चा लेकर देश में नोएडा की सड़कों पर इधर-उधर चक्कर क्यों काट रही है? ऐसे में सोनिया अख्तर के बारे में सारी जानकारी यहां दी जा रही है।पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के बाद अब बांग्लादेश से नोएडा पहुंची सोनिया अख्तर भी सुर्खियों में है जो अपने पति से मिलने आ गई है. सोनिया अख्तर का कहना है कि उसकी शादी नोएडा के सौरभकांत तिवारी से हुई है, लेकिन शादी के बाद तीन साल साथ रहने के बाद वो उसे छोड़कर भारत आ गया. भारत आने के बाद उसने अपने सारे नंबर बंद कर लिए और उनसे कॉन्टेक्ट भी खत्म कर दिया, जिसके बाद उसे भारत आना पड़ा है. वहीं सोनिया के आरोपों पर सौरभकांत तिवारी का जवाब भी सामने आया है, उसने खुद को हनीट्रैप में फंसाए जाने का आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक सोनिया अख्तर बांग्लादेश की नागरिक है। सोनिया के मुताबिक उसकी नोएडा में रहने वाले सौरभकांत से फरवरी 2021 मुलाकात बांग्लादेश में हुई थी। सौरभकांत 2017 से 2022 के बीच बांग्लादेश में नौकरी कर रहा था। इस दौरान एक काम के चलते दोनों की मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद दोनों के बीच नजदीकी हो गई। सोनिया का दावा है कि इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। दोनों का इस बीच एक बच्चा भी हो गया, जो अब एक साल का हो गया है।सोनिया अख्तर के आरोपों पर कथित पति सौरभकांत तिवारी का बयान भी सामने आया है. उसने खुद को हनीट्रैप में फंसाने का आरोप लगाया. सौरभकांत ने कहा कि महिला ने जो भी आरोप लगाए हैं वो पूरी तरह निराधार है और सुनियाजित तरीके से उन्हें फंसाया गया. उन्होंने बताया कि वो 2017 से बांग्लादेश की कंपनी में काम कर रहे हैं. सोनिया से उनकी मुलाकात 2021 में हुई थी. उसने ही उनसे संपर्क किया था. सौरभ ने बताया कि “ये मेरे ऑफिस में आई थी, मेरे नाम से मिलने आई थी, मैं ऑफिस में नहीं था. इन्होंने वहां से मेरा नंबर लिया, इसके बाद फोन कर कहा कि मैं आपको कोई प्रोडक्ट दिखाना चाहती हूं.”

सोनिया 3 अगस्त को बांग्लादेश ने पति सौरभकांत की तलाश करते हुए नोएडा पहुंच गई। यहां उसके घर पहुंचने पर पता चला कि उसकी पहली ही शादी हो चुकी है और पहली पत्नी से बच्चे भी हैं। यहां सौरभकांत ने उसे साथ रखने से इनकार कर दिया। इस पर सोनिया अख्तर नोएडा पुलिस के पास मदद की गुहार लगाते हुए पहुंच गई। यहां पुलिस ने सोनिया और उसके बच्चे के रहने का इंतजाम किया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।सौरभ ने आगे कहा, “मैंने उसे ऑफिस में मिलने के लिए बुलाया, ये महिला ऑफिस में तो नहीं आई लेकिन फिर ये देर रात में फोन करने लगी, वीडियो भेजना शुरू कर दिया और फिर एक दिन ये मेरे ऑफिस आ गई. इन्होंने अपने प्रोडक्ट बताए और कहा कि इन्हें बेचने में मदद करें. हमने मना किया कि इनकी क्वालिटी अच्छी नहीं है. इसके बाद हमारी बातचीत शुरू हो गई. ये अपनी बहन के घर से मुझे फोन और वीडियो कॉल करने लगी. इसकी बहन भी बातें करती थी. इसके पिता चाय की दुकान चलाते हैं.”

सौरभकांत का आरोप है कि उसे हनीट्रैप में फंसाकर महिला ने शादी की थी। यही नहीं उसका धर्म परिवर्तन भी धमकी देकर कराया गया। सौरभकांत का कहना है कि उनके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो के दम पर ये किया गया। साथ ही बताया कि वो सोनिया को सारी बात बताने के बाद ही भारत वापस लौट आया था।सौरभ ने कहा कि “धीरे-धीरे ये महिला मेरे घर आने लगी और इसके परिवार के लोग भी घर आने लगे तो माहौल पारिवारिक हो गया. इस बीच महिला ने उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें ले ली और फिर इनके परिवार के 10-15 लोग एक दिन घर पहुंच गए और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे. उन्होंने कहा कि हम आपको झूठे केस में फंसा देंगे. रेप केस लगा देंगे. दबाव में आकर मैंने उनके पेपर पर साइन कर दिए. इसके चार-पांच दिन बाद एक बार फिर इनके परिवार के लोग मेरे घर आए और कहा ये निकाहनामा है. इसके बाद उन्होंने मुझसे 5 लाख रुपये भी लिए.”

सौरभकांत तिवारी खुद को फंसाए जाने का आरोप लगा रहे हैं वहीं सोनिया अख्तर की वकील रेनू ने इन आरोपों पर जवाब दिया है. वकील ने कहा कि सौरभकांत ने झूठ बोलकर शादी की है. वो पिछले 6 महीने से महिला से जुड़ी हैं. वो काफी परेशान है. उन्होंने कहा कि जबरन धर्म परिवर्तन की बात गलत है. वो सोनिया से 15 साल बड़े हैं, उनके बच्चे भी काफी बड़े हैं. उनके साथ जबरदस्ती कैसे की जा सकती है. उन्होंने झूठ बोलकर सोनिया से शादी की और कहा कि उनकी पत्नी मर चुकी है और उनका कोई नहीं हैं.भारत आने के बाद वो उससे संपर्क में नहीं है और न ही उसे किसी तरह की आर्थिक मदद दे रहे हैं इसलिए मजबूरन सोनिया को भारत आना पड़ा है. उसकी कोई मांग नहीं है वो सिर्फ अपने पति के साथ रहना चाहती है. सीमा हैदर जहां अपने कथित प्यार के लिए जनपद पहुंची। वहीं बांग्लादेश से आई महिला सोनिया अख्तर को अपने पति की तलाश है। महिला का आरोप है कि बांग्लादेश में शादी करने के बाद उसका पति उसे व बच्चे को छोडक़र ग्रेटर नोएडा आ गया है। महिला की शिकायत पर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

एडीसीपी सेंट्रल डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि बांग्लादेश के ढाका की रहने वाली एक महिला सोनिया अख्तर (Sonia Akhtar)अपने एक वर्षीय बेटे के साथ जनपद के महिला थाना पहुंची। महिला ने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले सौरव कांत तिवारी ने 14 अप्रैल 2021 को उसके साथ बांग्लादेश में निकाह किया था। सूरजपुर का रहने वाला सौरवकांत तिवारी बांग्लादेश ढाका में कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 4 जनवरी 2017 से नौकरी कर रहा था। उसने इस कंपनी में 24 दिसंबर 2021 तक नौकरी की। सौरव कांत तिवारी ने उसे धोखे में रखकर उससे शादी की। पीडि़त महिला ने पुलिस को अपना व अपने बेटे का पासपोर्ट, वीजा तथा नागरिक कार्ड उपलब्ध कराया है।एडीसीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना का स्थान बांग्लादेश है। इसके बावजूद भी इस पूरे प्रकरण की जांच महिला सुरक्षा एसीपी को सौंपी गई है। जांच के बाद आगामी विधिक कार्रवाई की जाएगी। वही बांग्लादेश की महिला का इस तरह नोएडा में आना एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Back to top button