x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Sushmita Sen की ‘Taali’ देख सेलेब्स ने भी बजाई तालियां!,शिल्पा शेट्टी से लेकर हिना खान ने कुछ इस अंदाज में की तारीफ


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ताली स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जियो सिनेमा पर रिलीज की गई है. इस सीरीज में सुष्मिता सेन ने एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया है. सीरीज के ट्रेलर रिलीज की जमकर तारीफ हुई थी. वहीं, सीरीज के रिलीज होने के बाद से एक्ट्रेस के अभिनय और उनके लुक की भी खूब तारीफ हो रही है. वहीं, फैस भी एक्ट्रेस की इस सीरीज की खूब तारीफ कर रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के तमाम सितारों ने सुष्मिता सेन की ताली के लिए जमकर तालियां बजाई हैं. तो आइये देखते हैं कि एक्ट्रेस के लिए सभी ने क्या क्या कहा.

सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘ताली’ 15 अगस्त के मौके पर जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है. ‘ताली’ में सुष्मिता सेन का अवतार से लेकर एक्टिंग तक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. ऐसे में फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. यहां तक कि बॉलीवुड से लेकर टीवी सेलेब्स तक ने उनके लिए तालियां बजाई हैं. सुष्मिता सेन अपने लव और रोमांटिक रोल से अलग एक्टिंग के नए कलेवर के साथ पिछले कुछ समय से दर्शकों पर हावी हैं। ‘आर्या’ में जबरदस्त परफॉर्मेंस और तारीफों के बाद सुष्मिता सेन अब नई वेब सीरीज ‘ताली’ के साथ हाजिर हैं। ये सीरीज ओटीटी प्लैटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है और इसी के साथ लोग इसे लेकर ट्विटर पर अपना रिव्यू भी दे रहे हैं। लोगों को सुष्मिता की ये सीरीज काफी पसंद आ रही है और वे तारीफें करते नहीं थक रहे।

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने सुष्मिता सेन की खूब तारीफ की है. उन्होंने वीडियो की शुरुआत में जमकर तालियां बजाई हैं और कहा मैंने शुरुआत ताली से की है, क्योंकि मैं जितना भी बोलूंगी कम पड़ेगा. मैंने हाल ही में ताली का पूरा सीजन देखा है और मैं कहना चाहूंगी कि मैं बहुत इमोशनल भी हुई. ताली गौरी सावंत के बारे में है, जिन्होंने भारत के थर्ड जेंडर के लिए लड़ाई लड़ी थी. वहीं, मैं सुष्मिता के बारे में क्या कहूं, आप शानदार हो. आपने इतने अच्छे से इस किरदार को निभाया और आप चमक रहे हो. इसके साथ ही आखिर में उन्होंने ताली की पूरी टीम और गौरी सावंत को प्रणाम किया.मैं ताली पर सभी सराहनीय कामों की तीरीफ करना चाहती हूं! जिस तरह से गौरी सावंत की जिंदगी और नजरिए को दिखाया गया वह साहसी और दिल दहला देने वाला था! सुष्मिता सेन इस शो में शानदार चमक रही हैं. पूरी टीम को सलाम. मुझे यह बहुत पसंद आया, इसे जियो पर जरूर देखना चाहिए ताकि हम एक समाज के तौर पर ज्यादा एक्सेप्टेबल और दयालु बन सकें.’

View this post on Instagram

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

वहीं, एक्ट्रेस गौहर खान ने भी ताली को लेकर सुष्मिता सेन की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि हाल ही में मैंने एक नई सीरीज देखी ताली, जो कि है जियो सिनेमा पर. और मुझे वाकई में ये शो बहुत पसंद आई, क्योंकि इसमें मेरी फेवरेट सुष्मिता सेन हैं, तो मैंने सोचा आपके साथ अपने विचार शेयर करें. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि- यह शो ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत के जीवन पर आधारित है, जितने उन्होंने उतार चढ़ाव देखे, इस समाज के लिए, राइट्स दिलाने के लिए. वहीं उन्होंने सुष्मिता सेन के लिए कहा कि उन्होंने बहुत शानदार तरीके से इस रोल को निभाया है. बहुत अच्छे से इस रोल को स्क्रीन पर प्रजेंट किया है.

15 अगस्त को रिलीज़ हुई वेब सीरीज ‘ताली’ को अभी एक दिन ही गुजरा है कि फैन्स ट्विटर पर सुष्मिता सेन की इस सीरीज के रिव्यू के लिए उतर चुके हैं। अब तक लोगों ने इसे लेकर पॉजिटिव रिव्यू ही दिए हैं। इस शो में सुष्मिता सेन ने गौरी नाम की ट्रांसजेंडर का रोल निभाया है। शो के प्रोमो से ही सुष्मिता ने अपने लुक और हाव भाव से हर किसी का ध्यान खींचा है। इस शो में श्रीगौरी की जर्नी और लाइफ दिखाी गई है जो गणेश से गौरी में बदलती है।गौरी सावंत को उनके समुदाय वाले भगवान की तरह मानते हैं जिन्होंने न सिर्फ ट्रांसजेंडर को उनकी एक अलग पहचान दिलाने के लिए काम किया बल्कि उनके हितों के लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ी। गौरी ने उन्हें समाज की मुख्य धारा और भारत की ऑफिशियल ड़क्यूमेंट्स में थर्ड जेंडर को जोड़ने का शानदार काम किया। इस सीरीज की तारीफों में लोगों ने क्या कुछ कहा है, पढ़िए।

इसके साथ ही टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हिना खान ने भी ताली को लेकर एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने कहा कि मैं सुष्मिता सेन की बहुत बड़ी फैन हूं, वो बहुत अमेजिंग है और हाल ही में जो उनका शो आया है ताली इसे सभी को देखना चाहिए. ये जो शो है वो लीजेंडरी गौरी सावंत के बारे में है. जैसा कि कोई फॉर्म आता है जिसमें एक महिला और पुरुष का ऑप्शन होता है, लेकिन ट्रांसजेंडर का नहीं, वो उसी हक के लिए है. इस शो में हक की लड़ाई को दिखाया गया है. ये ताली उन सभी के लिए और पूरी टीम के लिए जिन्होंने इसे बेहतरीन ढंग से प्रेजेंट किया है.

इसके साथ ही सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की एक्स वाइफ और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने भी ताली की जमकर तारीफ की है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है और लिखा है-क्या परफॉर्मेंस है दीदी, आप पर बहुत गर्व है, सुष्मिता सेन, हेट्स ऑफ रोंगटे खड़े हो गए.एक ने कहा, ‘मैंने अभी-अभी एक और इनक्रेडिबल शो देखी और मैं ये जरूर कहना चाहूंगा कि सुष्मिता सेन एक प्रेरणा होने के साथ-साथ खुद में ही एक इंस्टिट्यूशन हैं। क्या शानदार, साहसी और करिश्माई परफॉर्मेंस है, सम्मान। पहले आर्या और अब ताली का मतलब है कि आप इस भावनात्मक सवारी पर लोगों के कैसे ले जाती हैं, जरूर देखें, मेकर्स और पूरी टेक्निकल टीम को बधाई।

एक यूजर ने लिखा है,”सुष्मिता सेन की एक्टिंग हमेशा से ही मंत्रमुग्ध करने वाली होती है, लेकिन इस सीन को देखकर वाकई रोंगटे खड़े हो गए। मुझे खुशी है कि उन्होंने ये रोल स्वीकार किया और हर पहलूओं को सामने लाकर रखा है।एक अन्य ने कहा, ‘ऐसी दुनिया में जहां रूढ़िवादिता टूट रही है, गौरी के शब्द गूंजते हैं। मां होना कोई जेंडर नहीं, बस अहसास है।’ समानता की वकालत करने और ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए मजबूती से खड़े होने के लिए श्रीगौरी को ढेर सारी बधाई।’अर्जुन सिंह बरन और कर्तक डी निशानदार द्वारा प्रड्यूस इस शो का निर्देशन नैशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर रवि जाधव ने किया है। क्षितिज पटवर्धन की लिखी इस कहानी में सुष्मिता सेन के अलावा नितेश राठौर , अंकुर भाटिया , कृतिका देव , ऐश्वर्या नारकर , विक्रम भाम और अनंत महादेवन जैसे कई कलाकार हैं। ये वेब सीरीज 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है।

Back to top button