Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Jawan song Chaleya Out : नयनतारा संग अपने पुराने अवतार में दिखे शाहरुख खान, सॉन्ग सुन हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

मुंबई – पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की फिल्म जवान के नए गाने को लेकर खूब चर्चा हो रही थी. आखिरकार किंग खान ने अपने फैंस को अब उसे गाने की सौगात दे दी है. नए गाने का नाम- चलेया तेरी ओर है, जिसमें SRK और नयनतारा का रोमांटिक अवतार है. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म ‘जवान’ का रोमांटिक सॉन्ग ‘चलेया’ रिलीज हो चुका है। कुछ ही देर पहले रिलीज हुए दोनों के इस रोमांटिक गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। गाने में दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है। गाने के बोल भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। कुछ ही देर में गाने पर लाखों की संख्या में व्यूज के साथ-साथ कमेंट्स भी आ रहे हैं। दोनों स्टार्स के फैंस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं। गाने में दोनों की बॉन्डिंग बेहद प्यारी लग रही है।

शाहरुख खान ने रविवार (13 अगस्त) को अपने इंस्टाग्राम पर गाने का टीजर जारी करते हुए ये जानकारी दी थी कि गाना आज (14 अगस्त) को रिलीज होने वाला है, वहीं, गाना रिलीज होने के बाद शाहरुख के पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने के छोटा सा वीडियो शेयर कर गाने के रिलीज होने की जानकारी दी।जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे। वहीं, गाना रिलीज होने के बाद फैंस को खूब पसंद आ रहा है। गाने को अरिजीत सिंह (Arijit Singh) और शिल्पा राव (Shilpa Rao) ने अपनी आवाज दी है।इस गाने में शाहरुख के साथ नयनतारा की जोड़ी दिखी है. दोनों की केमिस्ट्री खूब जच रही है और दोनों रोमांटिक लग रहे हैं. गौरतलब है कि शाहरुख खान को रोमांस किंग के नाम से भी जाना जाता है. कहा जाता है कि उनके बिना रोमांस अधूरा है और रोमांस के बिना वो अधूरे हैं. अब भले ही जवान एक्शन फिल्म है, लेकिन अगर इसमें SRK हैं तो रोमांस तो होगा ही. बता दें, इस गाने में उनका बाहों को फैलाने वाला आइकॉनिक पोज भी है.

जवान बनकर शाहरुख खान के परदे पर लौटने में अब एक महीने से भी कम का वक्त बचा है. उनके सभी चाहने वाले इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का टीजर और प्रीव्यू वीडियो जारी करने के बाद 31 जुलाई को SRK ने जिंदा बंदा के नाम से एक गाना रिलीज किया था, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई. अब इस अपकमिंग फिल्म से एक और नया गाना रिलीज हो गया है, जिसका टाइटल है चलेया तेरी ओर.बीते दो दिनों से वो इस सॉन्ग से जुड़ी छोटी-छोटी झलकियां भी शेयर कर रहे थे. जहां एक तरफ जिंदा बंदा गाने में SRK खूब एनर्जेटिक लगे थे तो वहीं इसमें उनका रोमांटिक अवतार दिखा है.गौरी खान ने गाने की रिलीज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘आ गया नया गाना, जो प्यार को व्यक्त करता है! #Chaleya गाना अब रिलीज़ हो गया है!’ #Jawanवर्ल्ड वाइल्ड रिलीज 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी’। शाहरुख खान और नयनतारा पहले बार एक साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे।

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

4 साल बाद फिर दिखेगा शाहरुख खान का रोमेंटिक अंदाज रिलीज से पहले जवान का ये नया सॉन्ग मचा दिया तहलका जी हाँ बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फ़िल्म जवान के रिलीज के लिए फिल्मी फैन ये उल्टा काउंटडाउन शुरू कर दिया है फैंस की बेसब्री को बढ़ाने के लिए जवान के मेकर्स भी हर दिन फ़िल्म से जुड़ी कोई ना कोई डिटेल्स रिवील कर रहे हैं जी हाँ बीती शाम शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जवान के नए गाने चलेया की झलक शेयर कर डाली.शाहरुख ने अब भले ही एक्शन की राह पकड़ ली हो, लेकिन इस गाने में उन्हें देख उस पुराने SRK की याद आ रही है जो रोमांस का बादशाह कहा जाता है. ये सॉन्ग तो बढ़िया लग ही रहा, लेकिन उसके साथ ही इसे अलग-अलग खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माया गया है, जो देखने में भी मनमोहक लग रहा है.

जवान के चलेया गाने में करीब 4 साल के बाद शाहरुख खान एक बार फिर से रोमांस करते दिखाई देने वाले हैं चलेया सॉन्ग के टीजर वीडियो में शाहरुख खान और नयनतारा की कमाल केमिस्ट्री भी देखने को मिल रही है चलेया की झलक भर ने लूटा फैन्स का दिल जी हाँ शाहरुख खान जवान के नए गाने चलेया के टीजर में नयनतारा के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं एक्ट्रेस येलो कलर की खूबसूरत आउट शोल्डर गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही है.तो वहीं शाहरुख खान ब्लू प्रिंटेड शर्ट ब्लैक ट्राउजर और काला चश्मा लगाए खूब हैंडसम दिखाई दे रही है इस गाने के टीजर में शाहरुख खान अपने डीडीएलजे वाले आइकॉनिक पोस्ट के साथ हाथ फैलातें भी दिख रहे हैं रोमांस के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान को एक बार फिर रोमांटिक अंदाज में देखने के लिए फैन्स बेताब हुए जा रही है जी हाँ कुछ ही घंटों बाद खत्म हो जाएगा जवान के इस गाने का इंतजार.

एटली कुमार निर्देशित शाहरुख खान की ये फ़िल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होने जा रही है. जहां एक तरफ फिल्म में शाहरुख के अपोजिट नयनतारा हैं तो वहीं दूसरी तरफ और भी कई बड़े स्टार्स इसमें नजर आने वाले हैं. दीपिका पादुकोण का फिल्म में कैमियो रोल है. साउथ सिनेमा के बड़े सितारों में शुमार विजय सेतुपति भी इसमें अहम रोल में हैं.

Back to top button