x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

ऑस्कर विनिंग फिल्म द एलिफेंट व्हिस्पर्स के लीड एक्टर्स ने प्रोडक्शन हाउस से की 2 करोड़ रुपये की मांग


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – अब तक ऑस्कर में भारत की और से कई फिल्मो ने नॉमिनेशन की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्पर्स ने साल 2023 में ओरिजिनल शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड हासिल किया था। इस फिल्म ने पूरे विश्व में देश का नाम रोशन किया था। ये शार्ट फिल्म एक बार फिर से सुर्खियों में आ गयी है।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

काम के बदले पैसे नहीं मिलने का आरोप आए दिन बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन जगत के गलियारों में चर्चा का विषय बना रहता है। इस लिस्ट में एक और फिल्म का नाम जुड़ गया है। हाल ही में ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकी फिल्म द एलिफेंट व्हिस्पर्स के दो लीड स्टार्स ने फिल्म निर्देशक के ऊपर गंभीर आरोप लगाए है। आदिवासी जोड़े बोम्मन और बेली ने निर्देशक और प्रोडक्शन हाउस दोनों पर आर्थिक शोषण का आरोप लगाया है।

फिल्म में एक्टिंग करने वाले महावत कपल बोम्मन और बेली ने फिल्म की निर्माता कार्तिकी गोंसाल्वेस से 2 करोड़ रुपये के गुडवील जेस्चर की मांग करते हुए लीगल नोटिस जारी किया था। इस फिल्म को गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया था और इसका डायरेक्शन कार्तिकी गोंजाल्विस ने किया था। फिल्म निर्माता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से फाइनेशियल लाभ मिला था। जिसके बाद कहा गया था कि दोनों को एक उचित घर, मल्टी पर्पस गाड़ी और आय के आधार पर उनके समय का इस्तेमाल करने के रूप में प्रोजेक्ट से मुआवजा का भुगतान करने का वादा किया गया था।

इस आदिवासी कपल ने कहा निर्देशक कार्तिकी ने कहा था वो शादी का सीन एक दिन में शूट करना चाहते थे। उनके पास पैसे नहीं थे। उन्होंने हमसे पैसे की मदद करने के लिए कहा। हमारे 1 लाख के करीब पैसे लग गए। कार्तिकी ने कहा था कि वो पैसा लौटा देंगे लेकिन अभी तक नहीं लौटाए। जब भी हम उन्हें फोन करते हैं तो कहा जाता है कि बिजी है। जल्द ही जवाब देंगे। लेकिन काफी वक्त बीत गया और अब तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

कपल ने आगे बताते हुए कहा फिल्म की सक्सेस के बाद निर्देशक का हमारे प्रति बर्ताव बदल गया है। आदिवासी पहचान इस डॉक्यूमेंट्री में अहम भूमिका रही, लेकिन हमें अवॉर्ड छूने की अनुमति भी नहीं थी। हमारे पास तो मुंबई ये कोयंबटूर लौटने के बाद नीलगिरी जाने के पैसे तक नहीं थे। जब हमने पैसे मांगे तो कहा कि पैसे नहीं है जल्दी देंगे। फिर कहा कि अकाउंट में पैसे डाल दिए लेकिन जब अकाउंट चेक किया तो उसमें मात्र 60 रुपये थे। बता दे की कार्तिकी गोंसाल्वेस और गुनीत मोंगा कि शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्पर्स 41 मिनट का कहानी है। इस फिल्म में हाथियों की देखभाल को लेकर दिखाया है।

Back to top button