x
लाइफस्टाइल

बिना डाई किए सफेद बालों को बनाएं काला, इन तीन नेचुरल तरीकों बढ़ जाएगी हेयर्स की चमक


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः बालों को काला करने के लिए लोग बाजार से न जाने कितने महंगे-महंगे प्रोडक्ट खरीदकर लाते हैं. कई बार इनका रिजल्ट अच्छा मिलता है तो कई बार इनमें मिले केमिकल से साइड इफेक्ट होने का डर भी रहता है. ऐसे में नेचुरल इनग्रेडिएंट्स से आप घर पर ही बिना किसी झंझट के अपने बालों को काला कर सकते हैं और इसमें ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ते हैं. बिजी लाइफस्‍टाइल और खाने पीने में लापरवाही की वजह से कई लोगों के बाल काफी कम उम्र में ही ग्रे होने लगते हैं. ऐसे में वे या तो बाजार में मिलने वाले हेयर डाई का इस्‍तेमाल करते हैं या पार्लर जाकर हेयर कलर कराते हैं. लेकिन इन कलर में ऐसे कैमिकल होते हैं जो बालों को खराब करने का काम करते हैं.

हेल्थ, हेयर और स्किन ये सभी एक दूसरे से जुड़े होते हैं. पोषक तत्वों की कमी से न सिर्फ आपकी हेल्थ बल्कि बालों और त्वचा पर भी असर पड़ता है. जहां पहले के वक्त में एक उम्र गुजर जाने के बाद सफेद बालों की समस्या शुरू होती थी तो वहीं आजकल बेहद कम उम्र में ही यानी टीनएजर्स और युवाओं के बाल भी सफेद हो जाते हैं. लाइफस्टाइल और खराब खानपान के साथ ही कई तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट यूज करना भी बाल सफेद होने की वजह बनता है. बालों को रंगने या फिर सफेद होने से रोकने के लिए केमिकल से बने प्रोडक्ट यूज करने की बजाय अगर नेचुरल चीजों का यूज किया जाए तो ज्यादा बेहतर रहता है और अच्छे रिजल्ट भी मिल सकते हैं.

इंडिगो पाउडर और मेहंदी का बनाएं हेयर पैक
इंडिगो पाउडर न ही तो मेहंदी होती है और न ही कोई केमिकल बल्कि ये नील के पौधे की पत्तियों का पाउडर होता है जो बालों को काला करने के साथ ही मजबूती भी देता है, नेचुरल तरीके से बालों को काला करने के लिए इंडिगो पाउडर और मेहंदी को मिलाकर लगाएं. इससे आपके बाल नेचुरली काले हो जाएंगे

नारियल तेल और आंवला बालों के सफेद होने से रोकेंगे
आंवला पाउडर और नारियल तेल- बालों के लिए आंवला और नारियल तेल दोनों ही काफी अच्‍छा माना जाता है. ये बालों को काला करने के साथ साथ इन्‍हें मजबूत भी बनाने का काम करते हैं. इसके लिए आप एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच नारियल तेल लें और इसे गर्म करें. जब ये गर्म हो जाए तो इसमें आंवला पाउडर मिलाएं और रातभर के लिए छोड़ दें. अब इसके बालों पर अच्‍छी तरह लगाएं और 2 घंटे के बाद बालों को धो लें. बाल नेचुरली काला और मजबूत बनेगा.

आंवला शिकाकाई का हेयर पैक करेगा बाल काले
बालों को लंबा, काला और घना बनाने के लिए बहुत पुराने जमाने से आंवला शिकाकाई का इस्तेमाल होता आ रहा है. सफेद बालों को काला करने के लिए चार चम्मच आंवला का पाउडर और एक चम्मच शिकाकाई पाउडर लें. इन दोनों इनग्रेडिएंट्स को लोहे की कढ़ाई में डालकर पेस्ट जैसा बना लें. इस पेस्ट को दो से तीन घंटे ढककर रखें और फिर बालों में लगाकर कैप पहन लें. पूरी रात लगाकर रखने के बाद आप सुबह हेयर वॉश कर लें. आंवला और शिकाकाई से हमेशा बाल धोने से तक आपके बाल काले घने बने रहते हैं.

Back to top button