x
भारत

जयपुर से मुंबई : RPF कॉन्स्टेबल 4 लोगों की गोली मारकर हत्या की


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – चेतन सिंह नामक के रेलवे पुलिस बल (RPF) के कांस्टेबल ने इस हत्या को अंजाम दिया. आरोपी ने आरपीएफ के एएसआई समेत 3 यात्रियों को भी मारी गोली. सभी के शव को मुंबई के बोरीवली में उतारा गया है. आरोपी आरपीएफकांस्टेबल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यह वारदात सोमवार सुबह साढ़े 5 बजे वापी और सूरत के बीच हुई. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि आरोपी कॉन्स्टेबल ने 12 गोलियां चलाई थी. आरोपी ने ARM Gun जो AK47 जैसा होता है उससे गोलियां चलाई. इस गन में 30 गोलियां लोड की जा सकती हैं किन घटना के समय 20 गोलियां ही लोड थी. आरोपी ने तीनों पैसेंजर को B5 कोच में गोली मारी है.

आरपीएफ आईजी प्रवीण सिन्हा ने घटना को लेकर बताया कि वह (चेतन कुमार चौधरी) थोड़ा गरम खून था. दोनों के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ था. आपा खोने की वजह से उसने अपने सीनियर एएसआई टीका राम मीणा पर गोली चलाई, फिर जो दिखा उसपर गोली चला दी. थोड़ा गुस्से वाले स्वभाव का था.जवान ने अपने स्वचालित हथियार से गोलियां चलाकर ट्रेन में सवार एक अन्य आरपीएफ जवान तथा तीन यात्रियों की हत्या कर दी. यह ट्रेन जयपुर से मुंबई आ रही थी. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से पालघर की दूरी करीब 100 किलोमीटर है.

चेतन कुमार चौधरी ने अपने एस्कॉर्ट ड्यूटी प्रभारी एएसआई टीका राम मीणा को चलती ट्रेन में गोली मार दी. उन्होंने बताया कि अपने सीनियर को गोली मारने के बाद कांस्टेबल एक अन्य बोगी में गया और उसने तीन यात्रियों को गोली मार दी. मीरा रोड में पुलिस ने राजकीय रेलवे पुलिस और आरपीएफ अधिकारियों की मदद से कांस्टेबल को पकड़ लिया. यह ट्रेन जयपुर से मुंबई आ रही थी.

Back to top button