Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

हनी ट्रैपिंग केस में नित्या ससी और दोस्त बीनू गिरफ्तार

मुंबई – साउथ टीवी इंडस्ट्री से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि टीवी एक्ट्रेस नित्या ससी और उनके दोस्त बीनू ने 75 साल के एक एक्स सर्विसमैन को अपना शिकार बनाया। रेंट पर घर देखने के बहाने उनके साथ नित्या ने अपनी आपत्तिजनक तस्वीरें खिंचवाई और उनसे 25 लाख की मांग की।पुलिस ने शख्स की शिकायत के आधार पर नित्या और बीनू को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उन्हें पुलिस हिरासत में रखा गया है। आपकी जानकारी के लिए, हनी ट्रैपिंग एक प्रकार की धोखाधड़ी है जिसमें पीड़ित को ब्लैकमेल करने के इरादे से झूठे रिश्ते में फंसाया जाता है।। ये घटना केल के पारावुर जिले की है।

कुछ दिन के बाद नित्या वो घर देखने आईं और उस शख्स से काफी घुलमिल गईं। अपनी शिकायत में उस शख्स ने कहा है कि वह उन्हें लंकर घर के अंदर गईं और धमकियां देने लगीं और उन्होंने उनके कपड़े उतरवातकर उनके साथ न्यूड तस्वीरें लीं। शख्स ने बताया कि वहां बीनू भी मौजूद था और वो उनकी तस्वीरें ले रहा था। नित्या ससी 32 साल की हैं जो Malayalapuzha, Pathanamthitta की रहने वाली हैं और बीनू Kalaikode, Paravur के हैं, दोनों को अरेस्ट कर लिया गया है। बता दें कि नित्या खुद एक लॉयर भी हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों ने मिलकर केरल यूनिवर्सिटी के पूर्व कर्मचारी और 75 साल के एक्स सर्विसमैन (तिरुवनंतपुरम) को अपना शिकार बनाया है। इस घटना की शुरुआत 24 मई को हुई। बताया गया है कि वो शख्स अपना घर रेंट पर देना चाह रहे थे और नित्या ने फोन पर उन्हें कॉन्टैक्ट किया।कहा जा रहा है कि दोनों ने उनसे 25 लाख रुपये मांगे और सोशल मीडिया पर उन तस्वीरों को लीक करने की धमकी भी दी। कई बार धमकियों के बाद आखिकार उस शख्स ने उन्हें 11 लाख रुपये दिए। उन्हें लगा कि अब मामला खत्म हो जाएगा, लेकिन इसके बाद फिर से उन्होंने पैसे मांगने शुरू कर दिए। इसके बाद उन्होंने पारावुर पुलिस थाने में 18 जुलाई को शिकायत लिखवाई।

Back to top button