x
खेल

विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर शाहिद अफरीदी का बड़ा बयान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक ऐसा फैसला ले लिया जिसकी कल्पना किसी नहीं की थी। कोहली ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-2 से गंवाने के एक दिन बाद ही टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस फैसले के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने बड़ा बयान दिया।

पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने समा टीवी पर कहा की मेरे हिसाब से यह बिल्कुल सही फैसला है। विराट ने काफी क्रिकेट खेल लिया है, और टीम की अगुवाई भी अच्छे से की है और मुझे लगता है कि यह बिल्कुल सही फैसला है। एक स्टेज आता है, जब आप प्रेशर को हैंडल नहीं कर पाते है और इसी वजह से आपकी खुद की परफॉर्मेंस पर भी इसका असर पड़ता है। मुझे लगता है कि वह लंबे समय तक कप्तानी कर चुके है। एक बल्लेबाज के तौर पर अब समय आ गया है कि वह अपनी बैटिंग का मजा लें।

अफरीदी ने रोहित शर्मा को भारतीय टी-20 टीम का कप्तान बनाने के फैसले को भी सही ठहाराया है। उन्होंने कहा की मैंने रोहित के साथ एक साल क्रिकेट खेला है और वह मजबूत मानसिकता वाले लाजवाब खिलाड़ी है। उनमें सबसे अच्छी बात यह है कि जब जरूरी हो तो वह ‘रिलैक्स’ रह सकते है और जब बहुत जरूरी हो तो वह आक्रामकता भी दिखा सकते है। अपनी IPL फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिये वे ऐसा करते रहे है।

View this post on Instagram

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

भारतीय क्रिकेट इस समय बदलाव के दौर से गुजर रहा है। कोहली टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ ही IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी से भी हट चुके है। विराट ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले कहा था कि इस टूर्नामेंट के बाद वह टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे, लेकिन वनडे और टेस्ट टीम की कमान संभालते रहेंगे। दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले विराट को वनडे टीम के कप्तान के पद से हटाया गया, जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ।

Back to top button