Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

विवेक अग्‍न‍िहोत्री की वेब सीरीज,The Kashmir Unreported OTT पर होगी रिलीज

मुंबई – विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद अब ‘द कश्मीर अनरिपोर्टेड’ ओटीटी पर रिलीज हो रही है। वेब सीरीज फॉर्मेट में तैयार किए इस शो में दर्शक उन किस्सों से रूबरू हो पाएंगे जिसमें वहां का दर्द झेल चुके लोग खुद बयान करते दिख रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘कश्मीर अनरिपोर्टेड’ लेकर आ रहे हैं. फिल्ममेकर ने इसका टीजर भी आउट कर दिया है. ये फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की फॉलोअप कहानी दिखाती हुई नजर आएगी. डायरेक्टर ने 1 मिनट के टीजर में काफी कुछ दिखाने की कोशिश की है. कश्मीरी पंडितों के दर्द को एक बार फिर से सभी के सामने पेश करने के लिए विवेक ने कमर कस ली है.

विवेक अग्निहोत्री अब कश्मीरी पंडितों की दर्द भरी कहानी ओटीटी पर लेकर आ रहे हैं, लेकिन ये ‘द कश्मीर फाइल्स’ नहीं है। पिछले साल 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी और इसने एक-एक करके कई रेकॉर्ड्स तोड़ डाले थे। फिल्ममेकर इस बार ‘कश्मीर अनरिपोर्टेड’ के जरिए असल लोगों से उनकी कहानी को बयां करवाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वेब सीरीज में जो लोग इस दर्द से गुजरे हैं वो खुद आपबीती सुनाते हुए दिखाई देंगे. टीजर को शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने अपने कैप्शन से भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. विवेक के कैप्शन के मुताबिक जिन लोगों ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर सवाल खड़े किए थे उन्हें डायरेक्टर ने भारत का दुश्मन लिखा है. वहीं इसके आगे वह लिखते हैं कि वह कश्मीर में हिन्दुओं के नरसंहार का अश्लील सच सभी के सामने ला रहे हैं.

इस वेब सीरीज में कुछ झलकियां ‘द कश्मीर फाइल्स’ की भी नजर आ रही हैं। विवेक अग्निहोत्री ने कहा, ‘नरसंहार से इनकार करने वाले बहुत सारे लोग, आतंकियों के सपोर्टर्स और भारत के दुश्मनों ने इस फिल्म पर काफी सारे सवाल उठाए थे। लीजिए अब हम लेकर आ रहे हैं कश्मीर में हुए हिंदुओं के नरसंहार का घिनौना सच, जिसपर कोई दुष्ट ही सवाल उठा सकता है। जल्द आ रहा है कश्मीर अनरिपोर्टेड, आंसू बहाने के लिए हो जाएं तैयार।’इस वेब सीरीज के टीजर से पहले फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने इसका एक पोस्टर भी रिलीज किया था. जिसे शेयर करते हुए भी विवेक ने यही कहा था कि वह हिन्दुओं के नरसंहार का सच इस वेब सीरीज के लिए जरिए सबके सामने लाएंगे. ये डॉक्यु सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज की जाएगी. हालांकि इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है

Back to top button