x
टेक्नोलॉजी

भारत में होगा टेस्ला फैक्ट्री का सेटअप,₹20 लाख में मिलेगी Tesla कार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – Elon Musk की इलेक्ट्रिक कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Tesla ने भारत में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट बनाने का प्रस्ताव रखा है. टेस्ला का प्रस्ताव है कि इस मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट के जरिए हर साल 5 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट्स (Electric Vehicle Units) बनाई जाएंगी. टेस्ला भारत में निवेश करने की तैयारी में है. कंपनी ने भारत में कार फैक्ट्री सेटअप करने का प्रस्ताव रखा है. प्रस्ताव में बताया गया है कि टेस्ला भारत में हर साल 5 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट्स बनाएगी.

एलन मस्क के नेतृत्व वाली इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला की भारत योजना आखिरकार कुछ गति पकड़ती दिख रही है.टेस्ला कथित तौर पर भारत में 5 लाख इलेक्ट्रिक कार की वार्षिक क्षमता वाली एक फैक्ट्री स्थापित करने की तैयारी में है.टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला कारों की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 20 लाख रुपये हो सकती है। टेस्ला और भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के बीत बातचीत शुरू हो चुकी है और भारत सरकार समान अवसर बनाए रखते हुए एक अच्छी डील करने की उम्मीद में है.

भारत में टेस्ला की कीमत 20 लाख रुपए की हो सकती है. बता दें कि भारत में मौजूद सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसे MG Comet, Tata Nexon जैसी कार की कीमत की दोगुनी से भी ज्यादा है.बीते साल भी Tesla ने इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट को भारत में लगाने का प्रस्ताव रखा था लेकिन केंद्र सरकार ने कंपनी की कार पर इम्पोर्ट टैक्स को कम करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. बता दें कि केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर 100 फीसदी इम्पोर्ट टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा है.

Back to top button