x
बिजनेस

SBI में अब स्कैन करके ATM से निकाल सकेंगे Cash


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों करोड़ों ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. एसबीआई ने अपने योनो ऐप (YONO App) का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया है. इस अपग्रेडेड ऐप में ग्राहकों को इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) की सुविधा मिलेगी. इसके तहत SBI के ग्राहक अब बिना कार्ड इस्तेमाल किए किसी भी बैंक के ATM से कैश विड्रॉल कर सकेंगे.

इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) सुविधा शुरू होने से एसबीआई के ग्राहक किसी भी बैंक के ATM से, बिना कार्ड का इस्तेमाल किए कैश निकाल सकते हैं इसके लिए उन्हें UPI QR Cash फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं.

‘YONO for Every Indian’ ऐप के जरिए बैंक ग्राहकों को UPI फीचर्स जैसे स्कैन एंड पे, पे बाय कॉन्टैक्ट्स, रिक्वेस्ट मनी समेत कई अन्य सुविधाएं मिलेंगे. इस साल मई महीने में SBI के नए अकाउंट्स खुलने और डिजिटल प्लैटफॉर्म्स के जरिए लोन डिस्बर्सल संख्या में गिरावट देखने को मिली है.

Back to top button