x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

इस फेमस एक्टर का स्ट्रगल जानकर रह जाएंगे हैरान,कभी बेचता था लिपस्टिक-नेल पॉलिश


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड सितारों की जिंदगी चमक-धमक से भरपूर नजर आती है. हमें लगता है कि वह क्या शानदार जिंदगी जी रहे हैं. लेकिन इस आलीशान जिंदगी के पीछे एक लंबा संघर्ष होता है. अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले सितारे एक लंबे संघर्ष के बाद इस मुकाम को हासिल कर पाते हैं. इस सफलता के मुकाम को हासिल करने में एक लंबा संघर्ष भी झेलते हैं।आज हम ऐसे ही एक सितारे की बात करने जा रहे हैं, जिसने 14 साल की उम्र में माता-पिता को खो दिया था और दसवीं के बाद उसका स्कूल भी छूट गया था. यही नहीं, जिंदगी को चलाने के लिए उसने घर-घर जाकर लिपस्टिक और नेल पॉलिश बेची. यानी उसने सेल्स मैन का काम किया.

View this post on Instagram

A post shared by Arshad Warsi (@arshad_warsi)

लेकिन जब उसकी जिंदगी में इतना कुछ चल रहा था, तभी उसे डांस का शौक लगा और उसने डांस सीखना शुरू कर दिया. कुछ ही दिनों में वह डांस का मास्टर बन गया और 21 साल की उम्र तक आते-आते वह डांस सिखाने लगा. समय बीता और उसे बॉलीवुड की कई फिल्मों में कोरियोग्राफी में हाथ आजमाने का मौका भी मिला।अगर आप अभी तक नहीं समझे हैं तो हम आपको बता देते हैं कि यह कोई और नहीं ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ के सर्किट यानी अरशद वारसी हैं. अरशद वारसी बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जो अपने डांस और कॉमिक टाइमिंग की वजह से हरदिल अजीज हैं. 1996 में अरशद वारसी ‘तेरे मेरे सपने’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला। वहीं 2003 में सर्किट के किरदार ने उनकी एक्टिंग करियर की पुरी दुनिया ही बदल दी।यह कैरेक्टर खूब लोकप्रिय हुआ और हर किसी की जुबान पर चढ़ गया.

View this post on Instagram

A post shared by Arshad Warsi (@arshad_warsi)

अरशद ने 1999 में एमटीवी की मशहूर होस्ट मारिया गोरेती से शादी कर ली थी और उनके दो बच्चे हैं. मारिया से अरशद की मुलाकात उनके डांसिंग स्टूडियों में ही हुई थी, जहां वे डांस सीखने आती थीं. दिलचस्प यह है कि 1991 में अरशद वारसी ने एक डांस मुकाबला जीता था, इसी ने उनकी जिंदगी को बदलकर रख दिया था. ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ का टाइटल ट्रैक अरशद ने ही कोरियोग्राफ किया था. अरशद वारसी की लोकप्रिय फिल्मों की बात करें तो इनमें ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’, ‘गोलमाल सीरीज’, ‘धमाल’, ‘डबल धमाल’, ‘इश्किया’ और ‘जॉली एलएलबी’ के नाम सबसे ऊपर आते हैं।अरशद वारसी की नई वेब सीरीज ‘असुर’ भी फैन्स के बीच बेहद पॉपुलर है। इस वेब सीरीज का क्रैज़ इन दिनों दर्शकों में देखने को भी मिल रहा है।

Back to top button