Close
खेल

चेतेश्वर पुजारा का करियर हो गया खत्म

नई दिल्ली – पुजारा को टीम इंडिया की दीवार कहा जाता था लेकिन अब माना जा रहा है कि उनका करियर खत्म हो गया है। पुजारा को लगातार मौके मिलने के बावजूद उनके प्रदर्शन में निरंतरता बनी रह पाई, जिसका खामियाजा उनके टीम से बाहर होकर चुकाना पड़ा है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बुरी तरह से फ्लॉप रहने वाले चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई है। पुजारा का प्रदर्शन डब्ल्यूटीसी फाइनल में निराशाजनक रहा था और वह दोनों ही पारी में बेहद खराब शॉट खेलकर चलते बने थे। खिताबी मुकाबले में फ्लॉप रहने के बाद लगातार पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर करने की मांग भी उठ रही थी।

35 साल की पुजारा की जगह अब भारतीय टीम मैनेजमेंट विकल्प तलाशने में जुट गई है। यही कारण है कि वेस्टइंडीज दौरे पर कुछ युवा चेहरों तो टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। पुजारा की बल्लेबाजी को लेकर लंबे समय से बात हो रही थी। टीम में उन्हें जो भूमिका दी गई थी उस पर वह बिल्कुल भी खड़े नहीं उतर पा रहे थे।

पुजारा के अलावा मोहम्मद शमी वो बड़ा नाम है, जिनके वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई टीम में शामिल नहीं किया है। शमी का प्रदर्शन भी डब्ल्यूटीसी फाइनल में कुछ खास नहीं रहा था। खिताबी मुकाबले में शमी के खाते में सिर्फ चार विकेट ही आए थे। शमी को वनडे टीम में भी शामिल नहीं किया गया है।

Back to top button