x
खेल

मुरली विजय ने इंटरनेशनल करियर को कहा अलविदा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मुरली विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने ट्विटर पर एक लेटर शेयर कर संन्यास की घोषणा की। उन्होंने लेटर में अपने फैंस और टीम इंडिया का शुक्रिया अदा किया है। विजय को वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 61 मैच खेले हैं। इस दौरान विजय ने 12 शतक लगाए। विजय के नाम एक खास टेस्ट रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने भारत के लिए टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए सर्वोच्च साझेदारी की।

विजय ने ट्विटर पर जारी बयान में कहा, “आज मैं अपार कृतज्ञता और विनम्रता के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं। साल 2002-2018 तक का मेरा सफर मेरे जीवन के सबसे बेहतरीन वर्ष रहे हैं। खेल के सबसे बड़े स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिये सम्मान की बात रही है।” सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले विजय ने 2008 में भारत के लिये पदार्पण करने के बाद 61 टेस्ट, 17 एकदिवसीय और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। उन्होंने भारत के लिये अपना आखिरी मैच दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेला, जिसके बाद उन्हें दोबारा टीम में तलब नहीं किया गया।

Back to top button