x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

एक्ट्रेस दीप्ति भटनागर का सनी देओल से क्या है रिश्ता?-जानें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र देओल और उनकी फैमिली के बारे में कौन नहीं जानता? धर्मेंद्र देओल की तरह उनके बेटे सनी और बॉबी भी अपनी अलग पहचान रखते हैं। बॉलीवुड की कोई बड़ी दीवा सनी के फैमिली फंक्शन में नजर नहीं आई लेकिन एक एक्ट्रेस जरूर लाइमलाइट में आ गई! आपको ‘यात्रा’ फेम दीप्ति भटनागर तो याद होगी? मेहंदी वाले हाथों को फ्लॉन्ट करती दीप्ति ने जैसे ही पोज दिए वह लाइमलाइट में आ गई सभी को यह प्यारा सा चेहरा फिर याद आ गया अब आप सोच रहे होंगे कि दीप्ति देओल परिवार के फैमिली फंक्शन में कैसे? तो बता दें कि दीप्ति का देओल फैमिली से खास और नजदीकी नाता है.

View this post on Instagram

A post shared by Deepti Bhatnagar (@dbhatnagar)

टीवी एक धार्मिक शो ‘यात्रा’ ऑन एयर हुआ था। शो में भारत के कई मंदिरों को अलग ढंग से देखना सिखाया। कॉंफिडेंट और सधी हुई आवाज वाली शो की होस्ट और प्रोड्यूसर थीं दीप्ति भटनागर।दीप्ति के बारे में कम ही लोग जानते होंगे कि वे रिश्ते में सनी देओल और बॉबी देओल की भाभी लगती हैं। दरअसल, दीप्ति की शादी सनी देओल के चाचा वीरेंद्र सिंह देओल के बेटे रणदीप आर्य से हुई है। धर्मेंद्र के भाई वीरेंद्र देओल जो कि हू-ब-हू अपने भाई की तरह ही दिखते थे दीप्ति उनकी बेटी हैं। महज 40 साल की उम्र में ही दुनिया से रुखसत कर गए। धर्मेंद्र की तरह वह भी पंजाबी इंडस्ट्री में फेमस थे।रणदीप टीवी पर ‘मुसाफिर हूं यारो’ जैसे शोज डायरेक्ट कर चुके हैं। दीप्ति और रणदीप के दो बेटे शुभ और शिव हैं। उस रोज वीरेंद्र फिल्म ‘जट ते जमीन’ की शूटिंग कर रहे थे। तभी अचानक किसी ने गोली मारकर उनकी जान ले ली। वीरेंद्र की हत्या किसने की या करवाई? आज तक इस बात पर संशय बना हुआ है।

View this post on Instagram

A post shared by Deepti Bhatnagar (@dbhatnagar)

दीप्ति मुंबई में खुद की प्रोडक्शन कंपनी- दीप्तिभटनागर प्रोडक्शन चला रही है। उनका जन्म मेरठ में हुआ था। वहां उनका हैंडीक्राफ्ट्स का बिजनेस था।शुरुआत में वह मुंबई उसे ही प्रमोट करने गईं थीं। बाद में उन्होंने वीकली मिस इंडिया कांटेस्ट भी जीता। इसके बाद उन्होंने सिंगापुर में कई जगह मॉडलिंग का काम भी किया। स्टार प्लस के ही ट्रेवल शो ‘मुसाफिर हूं यारों’ को होस्ट करने के दौरान उन्होंने 6 सालों में लगभग 80 देश घूम डाले थे। 1995 में दीप्ति की पहली फिल्म ‘राम शस्त्र’ आई थी। इस फिल्म में संजय दत्त और मनीषा कोइराला भी थे। इसके बाद उन्होंने कालिया’, ‘हमसे बढ़कर कौन’ और ‘मन’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। हिंदी फिल्मों के अलावा दिप्ती तेलेगु, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

Back to top button