x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

बिग बॉस स्टार सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक से निधन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – एक्ट्रेस सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का 42 वर्ष में उम्र में हार्टअटैक से निधन हो गया है। सोनाली के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। मिल रही जानकारी के अनुसार जिस समय यह घटना घटी, उस समय सोनाली बीजेपी नेताओं के साथ गोवा में थीं। सोनाली फोगाट टिकटॉक पर काफी फेमस हुई थीं, इसके बाद वह सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss) में नजर आई थीं। सोनाली के निधन की इस खबर से फैन्स में काफी शोक है और लोग उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

हरियाणा विधानसभा चुनावों में सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) ने आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने उन्हें इस चुनाव में हरा दिया था। हालांकि बाद में कुलदीप ने बीजेपी जॉइन कर ली थी। अब सोनाली इसी सीट से उपचुनाव लड़ने की तैयार कर रही थीं। इसको लेकर हाल ही में उन्होंने कुलदीप बिश्नोई से मुलाकात भी की थी।

साल 2006 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन में एंकर के तौर पर की थी। करीब दो साल बाद ही 2008 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया था। साल 2016 में सोनाली तब चर्ची में आईं, जब उनके पति संजय की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई थी। संजय फोगाट हरियाणा के फार्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए थे। पति की मौत की खबर से सोनाली पूरी तरह से टूट गई थीं।

Back to top button