Close
टेक्नोलॉजी

दमदार एसयूवी के दीवाने हुए लोग

नई दिल्ली – निसान मोटर इंडिया ने अपनी दमदार एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) को लेकर बड़ी जानकारी सामने रखी है. कंपनी ने बताया कि Nissan Magnite ने 1 लाख यूनिट्स के प्रोडक्शन के आंकड़ें को पार कर लिया है. कंपनी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी और बताया कि चेन्नई में अपने ज्वाइंट वेंचर प्लांट में कंपनी ने Nissan Magnite का 1 लाख वां यूनिट का प्रोडक्शन किया है।

जापानी कंपनी निसान की इंडियन यूनिट निसान मोटर इंडिया ने ‘मेक-इन-इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ विजन के साथ पेश किया है। अब यह गाड़ी बहुत सारे ग्राहकों के लिए फेवरेट ऑप्शन बन चुकी है। निसान ने हाल ही में मैग्नाइट के सभी वेरिएंट्स में BS6 स्‍टेज 2 आरडीई कंप्लायंट वर्जन को शामिल करने के साथ ही सेगमेंट में बेस्ट सेफ्टी फीचर्स और ग्लोबल एनकैप 4.0 रेटिंग पेश की है।

कंपनी की दमदार SUV, Nissan Magnite ने 1 लाख यूनिट्स प्रोडक्शन का आंकड़ा छू लिया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये प्रोडक्शन माइलस्टोन इसलिए पूरा हुआ क्योंकि कंपनी का फोकस अपने ग्राहकों को हाई-क्वालिटी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की उम्मीदों पर खरा उतरने का फोकस होता है। कंपनी ने Nissan Magnite को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया था. इस कार का 1 लाख यूनिट का प्रोडक्शन दिखाता है कि कंपनी की कंज्यूमर सर्विस काफी अच्छी है. कंपनी ग्राहकों की सेफ्टी और उम्मीदों को पूरा करती है।

Back to top button