Close
ट्रेंडिंग

Breaking : पंजाब में क्रैश हुआ फाइटर जेट Mig-21, पायलट की तलाश जारी

अमृतसर – पंजाब के मोगा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां देर रात करीब एक बजे के आसपास फाइटर जेट Mig-21 क्रैश हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेनिंग के चलते पायलट अभिनव ने Mig-21 से उड़ान राजस्थान के सूरतगढ़ के लिए भरी थी, जिसके बाद ये विमान क्रैश हो गया। पायलट अभिनव जेट से बाहर निकल गए थे। हालांकि वह अभी भी लापता है। उनकी तलाश की जा रही है।

इंडियन एयरफोर्स के अफसरों के मुताबिक, मोगा के कस्बा बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास देर रात एक बजे फाइटर जेट मिग 21 क्रैश हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और सेना के आला अफसर पहुंच गए हैं, लेकिन अभी पायलट अभिनव नहीं मिल पाए हैं। बता दें कि किसी जमाने में फाइटर जेट मिग-21 विमान भारतीय वायुसेना की रीढ़ माने जाते थे। अब इसके चार स्क्वॉड्रन बचे हुए हैं।

इनकी देखभाल और अपग्रेड भले ही किया गया हो लेकिन ये विमान न तो जंग के लिए और न ही उड़ान के लिए फिट हैं। बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद मिग-21 बाइसन विमान ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के छक्के छुड़ा दिए थे।

Back to top button