Close
बिजनेस

टाटा के इस शेयर पर लगा लोअर सर्किट

मुंबई – तीन दिन पहले टाटा ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी टीटीएमएल के शेयर (TTML Share) से निवेशक मालामाल हो रहे थे. लेकिन अब इसमें गिरावट दर्ज की जा रही है. लगातार तीसरे दिन इसके शेयर में लोअर सर्किट लगा है. बता दें, टीटीएमएल, टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है. इन तीन दिनों में टीटीएमएल के शेयरों के भाव 290.15 रुपये से घटकर 248.85 रुपये पर पहुंच गए हैं.सोमवार को टीटीएमएल (TTML) का शेयर अपने ऑल टाइम हाई 290.15 रुपये पर बंद हुआ था. इससे पहले यह एक साल में 2830 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.

टाटा ग्रुप के दूसरे शेयरों में भी गिरावट दिख रही है. टाटा कंज्यूमर के शेयरों में तीन फीसदी और टाटा स्टील के शेयरों में दो फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है. इसी तरह टाटा मोटर्स और इंडियन होटल्स के शेयरों में करीब एक फीसदी गिरावट आई है. आरबीआई के नियमों के मुताबिक टाटा संस को सितंबर 025 तक लिस्ट होना है.इसकी वजह यह है कि आरबीआई ने इसे अपर-लेयर एनबीएफसी कैटगरी में डाला है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा ग्रुप अपनी बैलेंस शीट को रिस्ट्रक्चर करने के लिए दूसरे विकल्पों को तलाश रहा है.

दरअसल टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) ने मंगलवार को कहा कि वह समायोजित सकल राजस्व (AGR) बकाया से संबंधित ब्याज को इक्विटी में बदलेगी. इससे सरकार की कंपनी में हिस्सेदारी करीब 9.5 प्रतिशत हो सकती है. टाटा टेलीसर्विसेज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके आकलन के अनुसार ब्याज का शुद्ध रूप से मौजूदा मूल्य (NPV) करीब 850 करोड़ रुपये है. यह अनुमान दूरसंचार विभाग की पुष्टि पर निर्भर है. इसके बाद से ही उड़ान भर रहे इस स्टॉक में अब बिकवाली का दौर शुरू हो गया है.

पिछले हफ्ते टाटा ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों को शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली थी.इससे ग्रुप का मार्केट कैप 85,000 करोड़ रुपये बढ़ गया था.टाटा संस का आईपीओ आने की उम्मीद में रिटेल निवेशकों ने ग्रुप के शेयरों को हाथोंहाथ लिया था. टाटा संस में दोराबजी टाटा ट्रस्ट की 28% और टाटा ट्रस्ट 24% हिस्सेदारी है.टाटा मोटर्स और टाटा केमिकल्स की इसमें करीब तीन फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि टाटा पावर की दो फीसदी और इंडियन होटल्स की एक फीसदी हिस्सेदारी है.स्पार्क कैपिटल की कैलकुलेशन के कारण टाटा संस में टाटा केमिकल्स की तीन फीसदी स्टेक की वैल्यू करीब 19,850 करोड़ रुपये है जो कंपनी की मार्केट वैल्यू की करीब 80 फीसदी है.

Back to top button