Big news App
ट्रेंडिंगमनोरंजन

RRR एक्टर रे स्टीवेन्सन का हुआ निधन

मुंबई – फिल्म ‘आरआरआर’ में विलेन का रोल निभाने वाले आयरिश एक्टर रे स्टीवेन्सन निधन हो गया है. उन्होंने 58 साल की उम्र में अंतिन सांस ली.एक्टर के पब्लिशिस्ट ने उनके निधन को कंफर्म किया है हालांकि उनकी मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

जैसे ही एसएस राजामौौली तक ये खबर पहुंची उन्होंने ट्वीट के जरिए दुख जाहिर किया. RRR के डायरेक्टर एसएस राजामौली के ट्वीट के मुताबित ये उनके लिए काफी चौंकाने वाली खबर थी. जिसपर उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था. फिल्म के सेट पर रे एनर्जी और वाइब्रेंसी लेकर आते थे. राजामौली ने रे के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को एक प्योर जॉय बताया है. डायरेक्टर ने एक्टर केक परिवार को सहानुभूति देते हुए उनकी आत्म की शांति के लिए दुआ की है.

स्टीवेन्सन ने एसएस राजामौली की मेगा ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ में गवर्नर स्कॉट बक्सटन का निगेटिव किरदार निभाकर काफी भारतीय दर्शकों के बीच भी काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर ये फिल्म स्टीवेंसन के करियर के एकमात्र इंडियन फिल्म है.

download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button
Close