x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान ने 55 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – दिग्गज संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान का मंगलवार को निधन हो गया. उन्होंने 55 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उस्ताद राशिद खान प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे, जिसके लिए कोलकाता के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वह वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे. डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.

दिसंबर से अस्पताल में भर्ती थे राशिद खान

मशहूर सिंगर राशिद खान की हालत नाजुक थी. जाने माने क्लासिकल सिंगर राशिद खान दिसंबर से अस्पताल में भर्ती थे. वह पिछले कुछ समय से प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे. अब उनकी निधन की खबरे आ रही है.डॉक्टरों ने उन्हें सपोर्ट सिस्टम पर रखा था . सिंगर ने इंडस्ट्री में कई हिट गाने दिए हैं. जिनमें से एक ‘जब वी मेट’ का ‘आओगे जब तुम ओ साजना’ शामिल है.

प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे राशिद खान

55 साल के उस्ताद राशिद खान को लेकर 23 दिसंबर को खबरें आई थीं कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.वह प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे हैं.इस चलते उनका इलाज टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में चला औऱ फिर वह कलकता आ गए. सिंगर से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सिंगर पिछले महीने अस्पातल में भर्ती हुए थे. तबMusic emperor Ustad Rashid Khan said goodbye to the world at the age of 55 वह रिस्पॉन्स भी करने लगे थे. उनकी सेहत में सुधार हो रहा था, जिसे देख डॉक्टर भी खुश हो गए थे.

लाइफ सपोर्ट पर थे उस्ताद राशिद खान

प्रोस्टेट कैंसर के कारण कोलकाता स्थित एक अस्पताल में इलाज करा रहे संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान को बेहद नाजुक हालत के कारण ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. संगीतकार को पिछले महीने सेरेब्रल अटैक आया था, जिसके बाद उनकी सेहत बिगड़ती चली गई. उस्ताद राशिद खान रामपुर-सहसवान घराने से ताल्लुक रखते थे. शुरू में उनका टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में इलाज चल रहा था. दिग्गज संगीतकार की इच्छा को देखते हुए उनके आगे का इलाज कोलकाता में हुआ.

उस्ताद निसार हुसैन खान से मिली थी तालीम

उस्ताद राशिद खान का जन्म उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुआ था. उन्हें संगीत की शुरुआती शिक्षा उस्ताद निसार हुसैन खान से मिली थी. वे उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के भतीजे थे, जिन्होंने संगीत में उनकी प्रतिभा को पहचाना था और मुंबई में उन्हें इसकी तालीम दी थी.

राशिद खान के गाने

मगर अब एक बार फिर उनकी हालत नाजुक हो गई है. राशिद खान के करीबियों ने तो मीडिया को बताया था. सिंगर के टॉप गानों की बात करें तो वह इंडस्ट्री में ‘तोरे बिना मोहे चैन’ नहीं जैसा सुपरहिट गाना गाया था. वहीं वह शाहरुख खान की फिल्म माई नेम इज खान में भी गाना गा चुके हैं. वह ‘राज 3’, ‘कादंबरी’, ‘शादी में जरूर आना’, ‘मंटो’ से लेकर ‘मीटिन मास’ जैसी फिल्मों में गाने गा चुके हैं.

Back to top button