x
टेक्नोलॉजी

Instagram Down : लाखो यूजर्स ने की शिकायत,यूजर्स को हुई परेशानी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम डाउन होने की रिपोर्ट मिली है। जानकारी के मुताबिक, आउटेज के समय यूजर्स को अपने फीड देखने और स्क्रोल करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

अमेरिका में 1 लाख से अधिक, कनाडा में 24 हजार और ब्रिटेन में 56 हजार लोगों ने इसको लेकर रिपोर्ट किया। कंपनी के प्रवक्ता ने ई-मेल के जरिए आउटेज को लेकर बताया कि हम चीजों को जल्द से जल्द नॉर्मल करने के लिए काम कर रहे हैं और किसी भी असुविधा के लिए हम लोग माफी चाहते हैं। डाउनडेटेक्टर अलग-अलग सोर्स से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के आउटेज को रिपोर्ट करता है। आउटेज के पीक के समय करीब 1,80,000 यूजर्स इंस्टाग्राम का उपयोग नहीं कर पा रहे थे।

उन्हें इंस्टाग्राम तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और अगर वैश्विक स्तर की बात की जाए तो सबसे ज्यादा अमेरिकी यूजर्स ने इसकी शिकायत दर्ज कराई और यहां यूजर्स की संख्या एक लाख से ज्यादा थी। लोगों ने सोशल मीडिया पर भी लगातार इसकी शिकायत भी दर्ज की और बताया कि वो एप तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इससे पहले कहा गया था कि लोगों को इंस्टाग्राम अकाउंट एक्सेस करने में आ रही परेशानी को हम पूरी तरह से जानते हैं। हम सर्विसेज को ज्लद से जल्द नॉर्मल करने की कोशिश कर रहे हैं। उन सभी लोगों से माफी मागते हैं, जिन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Back to top button