Close
ट्रेंडिंगमनोरंजनहॉट

आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 के ट्रेलर को ट्विटर पर मिला जबरदस्त रिस्पांस

मुंबई – आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर ने आते ही अपनी जबरदस्त कॉमेडी और स्टार-स्टडेड कलाकारों के साथ फैंस को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया है। आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री स्क्रीन्स पर जलवा बिखेरने के लिए तैयार है।

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के अलावा एक्टर परेश रावल, असरानी, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह और मनोज जोशी नजर आएंगे। ‘ड्रीम गर्ल 2’ के ट्रेलर में आयुष्मान खुराना एक बार फिर से ‘पूजा’ बनकर अपने आशिकों को चूना लगा रहे है। राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। ट्विटर पर लोग इस फिल्म के ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे है।

फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वल है। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की जोड़ी जमी थी। अब इसके सीक्वल में आयुष्मान एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगे। Dream Girl 2 में नुसरत भरूचा की जगह अनन्या पांडे नजर आएंगी, वहीं इस फिल्म में राजपाल यादव भी कॉमेडी करते नजर आएंगे। यह फिल्म 25 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।

Back to top button