x
टेक्नोलॉजी

5000mAh बैटरी के साथ Poco C31 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत व अन्य फीचर्स


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – Poco ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन C31 लॉन्च कर दिया है. ये एक बजट फोन है जिसकी कीमत 8,499 रुपये से शुरू होती है. ये फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. फोन शैड्डो ग्रे और रॉयल ब्लू कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. वहीं इसमें सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

कीमत –
Poco C31 स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है, जबकि इसके 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 9,499 रुपये तय की गई है. इसकी पहली सेल तीन अक्टूबर को होगी. आप इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए खरीद सकते हैं.

फीचर्स –
Poco C31 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (720×1,600 पिक्सल) है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. ये फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया भी जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए Poco C31 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. साथ ही 2 मे मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 ही मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस, HDR, AI पोर्ट्रेट मोड, फेस रिकग्निशन, एआई सीन डिटेक्शन और नाइट मोड जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं.

Poco C31 स्मार्टफोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 540 घंटों तक का स्टैंडबाय देगी. सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक फीचर दिया गया है. साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Back to top button