Close
विश्व

इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर गोलीबारी,कोर्ट से निकले इमरान खान

नई दिल्ली – इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की बात सामने आई है. इस्लामाबाद पुलिस के अनुसार, G-13 अंडरपास पर ये फायरिंग की गई है. इसके बाद पूर्व पीएम इमरान खान को वापस कोर्ट रूम मे जाने के लिए कहा गया है. पुलिस के अनुसार, फायरिंग के समय किसी अधिकारी को चोट नहीं आई है. जांच अभियान अभी भी जारी है. हालांकि फायरिंग के 15 मिनट बाद, अदालत के बाहर सुरक्षा इंतजाम को बढ़ा दिया गया है.

इमरान खान ने एक वीडियो जारी किया. इस दौरान उन्होंने कहा मुझे जबरन कोर्ट में रखा गया. उन्होंने कहा, ”तीन घंटे हो गए हैं. कोर्ट में मुझे तीन घंटे से रखा हुआ है, जाने नहीं दिया जा रहा है. कभी कोई बहाना करते हैं…मैं आज पूरी कौम से कह रहा हूं कि मुझे कोर्ट ने हर केस में बेल दे दी है. मैं आजाद हूं. उसके बाद भी हमें किडनैप किया हुआ है.”

प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़ गए. इस घटना के एक घंटे बाद इस्लामाबाद के कई इलाकों में इटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया गया. इमरान खान ने प्रदर्शनकारियों से शांत रहने को कहा. फायरिंग के बाद इमरान खान ने प्रदर्शनकारियों से शांत रहने की अपील की है. उन्होंने कहा, “मुझे अदालत से जमानत मिल चुकी है. लाहौर से निकलने के लिए वे बीते 4 घंटे से इंतजार कर रहे हैं. इस्लामाबाद के G11 और G13 इलाके के आसपास अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान को 17 मई तक गिरफ्तार नहीं करने का आदेश दिया है. इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से जाने की इजाजत मिल गई है. वह यहां से लाहौर जाएंगे.इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर गोली चलाने वाले लोग कौन है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है. इस बीच इमरान खान ने DIG से रास्ता साफ कराने की मांग की है.

Back to top button