Close
खेल

KKR vs RR: यशस्वी जायसवाल 13 बोल में लगाई फिफ्टी

नई दिल्ली – युजवेंद्र चहल और फिर यशस्वी जायसवाल की आंधी… इन 2 सितारों की बदौलत पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल-2023 के मैच में गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. कोलकाता ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए जिसके बाद रॉयल्स टीम ने 13.1 ओवर में एक विकेट खोकर जीत दर्ज की.

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।यशस्वी ने धमाकेदार अंदाज में 13 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने इस दौरान 6 चौके और 3 छक्के जड़े। इससे पहले ये रिकॉर्ड केएल राहुल और पैट कमिंस के नाम दर्ज था। केएल राहुल ने मोहाली में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 गेंद में अर्धशतक जड़ा था। वहीं कोलकाता की ओर से खेलते हुए पैट कमिंस ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 14 गेंद में अर्धशतक जड़ा था।

राजस्थान ने इस जीत के साथ टॉप-3 में एंट्री मारी. टीम को 12 मैचों में छठी जीत मिली जिससे उसके अब 12 अंक हो गए हैं. मुंबई इंडियंस के भी 12 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के मामले में रॉयल्स ऊपर है. वहीं, कोलकाता की मुश्किलें बढ़ गई हैं. टीम को 12 मैचों में 7वीं हार झेलनी पड़ी. नीतीश राणा की कप्तानी वाली टीम अब पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर खिसक गई है. आरसीबी के भी उसके बराबर 10 अंक हैं जो छठे नंबर पर है.

Back to top button