x
खेल

WTC Final : न्यूजीलैंड ने जीती पहली ICC World Test Championship, भारत की हार के ये है वो 5 वजह


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कीवी टीम ने भारतीय टीम को 8 विकेट से शिकस्त दी। बारिश से बाधित इस मैच में न्यूजीलैंड को यह जीत किसी एक खिलाड़ी के बदौलत नहीं मिली बल्कि ज्यादातर खिलाड़ियों ने इसमें अपना योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच काइल जेमिसन और कप्तान केन विलियमसन के अलावा रॉस टेलर, डेवॉन कॉनवे, नील वैगनर, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई।

भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे। फिर कीवी टीम ने 249 रन बना उस पर 32 रनों की बढ़त ले ली थी। फिर भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 170 रन ही बना पाई जिससे न्यूजीलैंड को जीत के लिए 138 रनों की जरूरत थी जो न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। एक बार फिर कोहली अपनी कप्तानी में आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सके। इस हार से भारत के फैंस निराश हैं। निश्चित तौर पर होंगे क्योंकि इस समय जो भारतीय टीम है उसमें काबिलियत है कि वह किसी भी जमीन पर जीत दर्ज कर सके। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम ने इस बात को साबित किया था। लेकिन, साउथैंप्टन में खेले गए इस टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में भारतीय टीम फिसड्डी साबित हुई।

भारत की हार के ये है वो 5 वजह –
नहीं बना पाए साझेदारी –
टेस्ट में किसी भी टीम की जीत के लिए बड़ी साझेदारियां भी जरूरी होती हैं, लेकिन भारत की तरफ से वो भी नहीं हुई। भारत की तरफ से पहली पारी में सिर्फ दो अर्धशतकीय साझेदारियां हुई लेकिन दूसरी पारी में इसका भी आभाव रहा। अगर बल्लेबाज छोटी-छोटी साझेदारियां भी करते तो भारत एक मजबूत स्कोर बना सकता था।

दूसरी पारी में ज्यादा रन न बना पाना – दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज लगातार विकेट खोते रहे और बड़ा स्कोर नहीं कर पाए। दूसरी पारी में भारतीय टीम सिर्फ 170 रन ही बना पाई जिससे टीम न्यूजीलैंड को बड़ा लक्ष्य नहीं दे सकी। न्यूजीलैंड को आखिरी दिन 139 रनों का लक्ष्य मिला था जो कीवी टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। वहीं भारत के पुछल्ले बल्लेबाज दोनों पारियों में उस तरह का योगदान नहीं जे सके जिस तरह का उन्हें देना चाहिए था।

कोई भी खिलाड़ी नहीं खेल पाए बड़ी पारी – भारत का कोई भी बल्लेबाज इस मैच में अर्धशतक तक नहीं जमा सका। पहली पारी में उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जरूर 49 रन बनाए लेकिन, कोई और बल्लेबाज कुछ नहीं कर सका। रहाणे इस मैच में भारत के सर्वोच्च स्कोरर रहे क्योंकि दूसरी पारी में भी कोई भी बल्लेबाज पचास का आंकड़ा तक नहीं छू सका। ऋषभ पंत ने इस पारी में 41 रन बनाए। भारत की हार की एक वजह भारत की तरफ से बड़ी पारी न आना भी रही।

स्विंग गेंदबाज की कमी – इंग्लैंड की परिस्थिति में गेंद स्विंग करती है और फिर इस मैच में बारिश ने भी मौसम उसी तरह का बना दिया था जिससे स्विंग गेंदबाज की अहमियत ज्यादा हो गई। न्यूजीलैंड के पास ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और काइल जेमिसन हैं जो अच्छी स्विंग करा सकते हैं लेकिन भारत के पास कोई बेहतर स्विंग कराने वाला गेंदबाज नहीं था, इसलिए सोशल मीडिया पर भुवनेश्वर कुमार को इस मैच के लिए काफी याद किया गया था।

नहीं चले गेंदबाज – भारतीय गेंदबाज न्यूजीलैंड को पहली पारी में अच्छी शुरुआत करने से नहीं रोक पाए। हालांकि बीच में उन्होंने विकेट निकाले लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों ने एक बार फिर भारत को परेशान किया। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में अपने पांच विकेट 135 रनों पर ही खो दिए थे लेकिन इसके बाद कीवी टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों ने विकेट पर पैर जमाए और टीम को भारत के स्कोर से आगे ले गए और बढ़त भी दिला दी।

Back to top button