Close
मनोरंजन

रामायण’ के ‘रावण’ से नफरत करने लगे थे लोग,मंदिर में नहीं मिलती थी एंट्री

मुंबई – रामायण धार्मिक सीरियल को लोगों ने खासा पसंद किया था. इस सीरियल ने उस समय लोगों के दिलों में इतनी बेहतरीन जगह बनाई कि आज भी लोगों के दिलों में ताजा है. इसी को देखते हुए कोविड काल में फिर इस रामायण को दिखाया गया था. इस रिपीट टेलिकास्ट ने भी खूब टीआरपी बटोरी. इस रामायण में राम की भूमिका अरुण गोविल, सीता की दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण की सुनील लहरी ने निभाई थी. वहीं रावण का रोल प्ले करके अरविंद त्रिवेदी खूब चर्चाओं में आए.

अरविंद त्रिवेदी की ही एक ऐसी रियल स्टोरी सुनान जा रहे हैं, जो आपने शायद ही पहले कभी सुनी या पढ़ी होगी. दरअसल, अरविंद रियल लाइफ में प्रभु श्रीराम के बहुत बड़े भक्त थे, लेकिन इस शो में उन्होंने ‘रावण’ के रोल को इतना शानदार तरीके से किया था कि लोग उन्हें सच का रावण मानने लगे थे. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि लोग उन्हें टीवी पर रावण की भूमिका में देखने के बाद उनसे नफरत करने लगे थे. वहीं, अरविंद ने अपने साथ हुए एक घटना का जिक्र किया था, जिसमें उन्हें मंदिर के अंगर प्रवेश करने से लोगों ने रोक दिया था.

साल 1994 अरविंद त्रिवेदी अयोध्या के हनुमानगढ़ी में संकट मोचन के दर्शन करने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें मंदिर के अंदर जाने से वहां के पुजारी प्रमुख ने उन्हें रोक दिया. खबरों की माने तो पुजारी का ये मानना था कि टीवी सीरीज ‘रामायण’ में अरविंद ने कई बार प्रभु श्रीराम के लिए अपशब्द का इस्तेमाल कर उनका अपमान किया था. अरविंद ने पुजारी से खूब विनती की, लेकिन वो फिर भी नहीं माना. इसके बाद अरविंद त्रिवेदी को बिना दर्शन किए वहां से लौटना पड़ा था.

Back to top button