x
लाइफस्टाइल

इस सोने के तरीके से पार्टनर में बढ़ता है प्यार और नजदीकियां


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कपल साथ में सोते हुए जिस भी पोजीशन को अपनाता है, उसका असर उनके रिश्ते और आपसी प्यार पर पड़ता है।लेकिन ज्यादातर जोड़े इस बारे में कुछ सोचते ही नहीं है। उनके लिए जब जैसे सही लगा, तब वैसी स्लीपिंग पोजीशन में सो गए। बाद में जब समय के साथ रिश्ते से प्यार कम होने लगता है, तब समझ नहीं आता है कि कमी कहां रह गई।

स्पून
ये कपल पोजीशन सबसे ज्यादा बार अपनाई जाती है। इसमें दोनों पार्टनर एक ही दिशा में चेहरा करके सोते हैं। इस पोजीशन के साथ कपल आपस में सुरक्षा का अहसास करते हैं और एक दूसरे के ज्यादा पास भी महसूस करते हैं।

इस तरह से सोने से कपल को सांस भी आसानी से आती है। जिन लोगों को खर्राटे लेने की दिक्कत है उन्हें इस पोजीशन में लेटकर फायदा मिल सकता है। लेकिन हां, रात भर एक ही पोजीशन में लेटने से कंधे और गर्दन में दर्द हो सकता है।

लेग हग
लेग हग पोजीशन पार्टनर के साथ सोने वाली सबसे अच्छी पोजीशन में से एक है। इसमें दोनों पार्टनर अपने हिसाब से सोते हैं। लेकिन उनके पैर आपस में मिले होते हैं।
उनमें प्यार दिख रहा होता है। ये दिखाता है कि वो दोनों प्यार भरे रिश्ते में हैं और इन दोनों के लिए एक दूसरे का आराम भी मायने रखता है। ये पोजीशन ये भी दिखाती है कि दोनों पार्टनर एक अच्छे रिश्ते को महसूस करते हैं।

टेथर बॉल
ये पोजीशन कुछ ज्यादा ही प्यार में समाए हुए कपल के लिए है। ये ऐसे कपल होते हैं जो सिर से लेकर पांव तक प्यार में डूबे होते हैं। इसमें एक पार्टनर दूसरे को अपनी बांहों में समेट कर सोता है।वो उसे बिलकुल अपने करीब चिपकाकर सोता है। इसमें फिजिकल कांटेक्ट अच्छे से बना होता है। एक पार्टनर दूसरे के हिप पर भी हाथ रखे होता है।

क्लिफ हैंगर
क्लिफ हैंगर ऐसी स्लीपिंग पोजीशन होती है, जिसमें पार्टनर बेड के दोनों छोरों पर लेटते हैं। उन दोनों के बीच में काफी स्पेस भी होती है। ऐसी पोजीशन में लेटने वाले कपल के लिए माना जाता है कि उन दोनों के बीच में दूरियां खूब हैं। ये दूरियां इतनी हैं कि अब बेड पर भी नजर आ जाती हैं।इस पोजीशन में लेटे हुए अगर कपल ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है तो माना जा सकता है कि इन दोनों के बीच में दूरियां नहीं हैं बल्कि ये दोनों अपने आराम के हिसाब से दूरी बनाकर लेटे हैं। इस तरह से कपल एक दूसरे को प्यार और स्पेस दोनों दे रहे होते हैं।

Back to top button