Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

इंडियन आइडल 13 का ताज ऋषि सिंह के नाम,मिली इतनी रकम

मुंबई – रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ को अपना विनर मिल गया है। इस शो में कई दिग्गज कंटेस्टेंट्स ने अपनी आवाज का जादू पूरी दुनिया पर चलाया। ये शो सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रिएलिटी शोज में से एक है, जिसे नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) और विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) होस्ट करते हैं।

ऋषि सिंह शुरुआत से ही अपनी मीठी आवाज के जरिये लोगों का दिल जीतते आए हैं। शुरुआत से ही उन्होंने अपने गानों से दर्शकों और जज दोनों का दिल जीता है। इतना ही नहीं, बल्कि उनकी आवाज की तमाम गेस्ट भी तारीफ कर चुके हैं। हाल ही में इंडियन आइडल के मंच पर अब्बास मस्तान बतौर गेस्ट बनकर आए थे। इस दौरान ऋषि सिंह की आवाज सुन वह खुद को उसकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए।

‘इंडियन आइडल 13’ के विनर बने ऋषि सिंह अयोध्या के रहने वाले हैं. सिंगिंग शो में आने से पहले वह मंदिरों और गुरुद्वारों में गाया करते थे। विनर बनने के बाद ऋषि ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा, “मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने ट्रॉफी जीत ली है. यह सपना सच होने जैसा है।” बता दें, देबिस्मिता और चिराग पहले और दूसरे रनर-अप बने, जिन्हें ट्रॉफी के साथ 5 लाख रुपये का चेक मिला।

कुछ महीने पहले ऋषि सिंह को कोई नहीं जानता। अयोध्या के इस लाल ने अपने टैलेंट के जरिये विनर का मुकाम हासिल किया है। उनकी जीत ने न सिर्फ अयोध्या का, बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है।विनर ऋषि सिंह को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का कैश प्राइज, एक मारुति सुजुकी की एसयूवी कार, सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ रिकॉर्डिंग कॉन्ट्रैक्ट और साथ ही कई रोमांचक पुरस्कार भी मिला।

Back to top button