Close
खेल

भारत-न्यूजीलैंड : कल जयपुर में खेला जायेगा पहला मैच, कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले, कहां देखें मैच

जयपुर – 17 नवंबर से टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आगाज होने वाला है। न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन टी-20I सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टिम साउदी कीवी टीम की कमान संभालेंगे। वहीं भारतीय टीम के रोहित शर्मा होने नए कप्तान। केएल राहुल इस सीरीज में भारतीय टी-20 टीम के उपकप्तान होंगे।

विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और जडेजा को सीरीज के लिए आराम दिया गया है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 25 नवंबर से होगा। विराट कोहली को पहले टेस्ट मैच के लिए आराम दिया गया है। अजिंक्य रहाणे पहले टेस्ट में टीम के कप्तान होंगे। कोहली दूसरे टेस्ट में टीम के साथ जुडेंगे।

भारत दौरे पर न्यूजीलैंड पहला टी-20 17 नवंबर को जयपुर में, दूसरा टी-20 19 नवंबर को रांची और 21 नवंबर को तीसरा टी-20 कोलकाता में खेलेगा। इसके बाद 25 नवंबर से कानपुर में पहला टेस्ट शुरू होगा। वहीं दूसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन दिसंबर से शुरू होगा।

कहाँ और कितने बजे देख सकते है मैच –
स्टार स्पोर्ट्स चैनल और हॉटस्टार पर देख सकते है। शाम 7 बजे से मुकाबला शुरू होगा।

Back to top button