Close
मनोरंजन

दिसंबर में रिलीज होंगी ये धमाकेदार फिल्में,ओटीटी पर मचेगी धूम

मुंबई – ओटीटी की दुनिया इन दिनों कंटेंट से गुलजार है. साल 2023 का आखिरी महीना दिसंबर भी आ गया है और दर्शकों को इस महीने से कंटेंट के मामले में कई उम्मीदें हैं. साल का आखिरी महीना दिसंबर एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा. इस महीने एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. ओटीटी पर इन फिल्मों को आप देख सकते हैं. इन फिल्मों में ‘द आर्चीज’, ‘दूत’ और ‘चमक’ जैसी फिल्में शामिल हैं. अगर आप भी धांसू फिल्मों और वेब सीरीज का इंतजार कर रहे हैं.

डंकी

शाहरुख खान की नई फिल्म डंकी सिनेमाघरों में 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म डंकी को लेकर सोशल मीडिया पर तगड़ा बज देखने को मिल रहा है.

सालार

प्रभास की मच अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म सालार 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सालार: सीजफायर पार्ट 1 की बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की डंकी से टक्कर होगी.

द आर्चीज

जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से कई स्टार किड्स बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. यह फिल्म 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

चित्ता तमिल ड्रामा थ्रिलर फिल्म

चित्ता तमिल ड्रामा थ्रिलर फिल्म है, जिसे एसयू अरुण कुमार ने डायरेक्ट किया है.इस फिल्म को 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों और आलोचकों से काफी प्रशंसा मिली और यह बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही थी। फिल्म में सिद्धार्थ, निमिषा सजयन, सहस्रश्री और अंजलि नायर मुख्य किरदारों में हैं.

जरा हटके जरा बचके

इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था.अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है.विक्की कौशल और सारा अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं.

चमक

परमवीर सिंह, मनोज पहावा, गिप्पी ग्रोवाल, मोहित मल्लिक और ईशा तलवार जैसे स्टारर की फिल्म ‘चमक’ भी दिसंबर 2023 में रिलीज हो रही है. इस फिल्म को 7 दिसंबर से सोनी लिव पर देख सकेंगे.

यू यू हाकुशो

जापानी एनिमेटेड शो के दीवानों के लिए दिसंबर खास रहने वाला है. इस महीने 14 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर ‘यू यू हाकुशो’ आ रही है. इस शो का काफी तेजी से इंतजार हो रहा है.

एक्वामैन एंड द लोस्ट किंगडम

हॉलीवुड फिल्म एक्वामैन एंड द लोस्ट किंगदम क्रिसमस के मौके पर यानी 22 दिसंबर को सिनेममाघरों में रिलीज की जाएगी.

खो गए हम कहां

तीन दोस्तों की कहानी ‘खो गए हम कहां’ फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 26 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और गौरव आदर्श लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं.

Back to top button