Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अमला पॉल ने अपने बिकिनी लुक पर कमेंट करने वाले ट्रोल्स को दिया करार जवाब

बेंगलुरु – बॉलीवुड के स्टार्स की तरह ही साउथ के स्टार्स भी लोगो के बीच काफी मशहूर है। आज हर कोई व्यक्ति साउथ के स्टार्स के भी दीवाने है। बोल्ड और खूबसूरत अभिनेत्री अमला पॉल साउथ की मशहूर स्टार्स में से एक है। वे सोशल मीडिया पर अपने फेन्स के बीच काफी एक्टिव है।

View this post on Instagram

A post shared by Amala Paul (@amalapaul)

हालही में अमला ने अपने सोशल मीडिया हैंडलर इंस्टाग्राम के जरिये अपनी बेहद बोल्ड तस्वीरों की एक श्रृंखला शेयर की थी। लेकिन उनके अनुयायियों के एक वर्ग ने ‘आदाई’ अभिनेत्री को उनके बिकनी अवतार के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया। तस्वीरों में, उन्हें एक समुद्र तट पर बोहो बिकनी में अपने टोंड शरीर को दिखाते हुए देखा जा सकता है। अमला को लाल और सफेद रंग के क्रोकेट बिकनी टॉप में पन्ना हरे रंग की जांघ-हाई स्लिट स्कर्ट के साथ देखा जा सकता है। कुछ ही देर में उनकी तस्वीरें वायरल हो गईं।

View this post on Instagram

A post shared by Amala Paul (@amalapaul)

सोशल मीडिया पर इस तरह की बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करने पर उनके फॉलोअर्स ने उन्हें ट्रोल किया। जिसके बाद अमला ने ट्रॉल्स को काफी करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा है “वह अपनी जिंदगी वैसे ही जिएगी जैसे वह चाहती है। इसलिए सोशल मीडिया पर महिलाओं को निशाना बनाना बंद करो। एक महिला अपनी इच्छा और अपनी पसंद के अनुसार कपड़े पहनती है, नहीं किसी के पास लड़की के ड्रेसिंग के बारे में कोई भी व्यवसाय है।”

अमला पॉल साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी लोकप्रिय है। अभिनेत्री विनोथ केआर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अधो अंधा परवई पोला’ में नजर आएंगी। अमला अपनी आने वाली फिल्म ‘आदुजीविथम’ में पृथ्वीराज के साथ सानू के रूप में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन ब्लेसी ने किया है।

Back to top button