Big news App
खेल

IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में शतक लगाकर ज्यादा खुश है विराट,कहा सुकून मिला

नई दिल्ली – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली ने शानदार पारी खेली थी. इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान ने 186 रन बनाए थे. वहीं, अब इस पारी पर विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब उस मैच में मैंने बड़ा स्कोर बनाया तो मुझे सुकून मिला. इस सीरीज के बीच विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी एक पारी पर बड़ा बयान दिया है. विराट कोहली (Virat Kohli) का कहना है कि इस पारी ने उन्हें शांति, आराम और रोमांच दिया.

इस शतक से विराट ने टेस्ट क्रिकेट में तीन साल का अपना शतक सूखा समाप्त किया था. 1205 दिन के इन्तजार के बाद कोहली ने 2019 के बाद अपना पहला और कुल 28वां शतक बनाया. उनका यह शतक पिछले शतक के बाद 41 पारियों के बाद आया था. इससे पहले उनका आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ था जब उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन में 136 रन बनाए थे.

भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. इससे पहले भारतीय टीम ने 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया. अब दोनों टीमें 3 वनडे मैचों की सीरीज में आमने-सामने है. भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, लेकिन विशाखापत्तनम वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच में भारत को 10 विकेट से हराया. दोनों देशों के बीच सीरीज का आखिरी मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा.

download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button
Close