x
लाइफस्टाइल

बालों में लगाकर सोएं दही, बाल हो जायेंगे रेशमी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – बालों की नमी खत्म होने की वजह से होता है. इसलिए ऐसे में आप ऑयल मसाज, कंडीशनर या हेयर स्पा आदि का सहारा लेते हैं. लेकिन बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए केराटिन ट्रीटमेंट बेहद फायदेमंद होता है. केराटिन ट्रीटमेंट काफी खर्चीला होता है जिसको बार-बार करा पाना आसान नहीं होता है.

दही हेयर मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-
एलोवेरा जेल 2 चम्मच
दही 1 चम्मच
एप्पल साइडर विनेगर 2 चम्मच

दही हेयर मास्क कैसे बनाएं? (How To Make Dahi Hair Mask)
दही हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.फिर आप इसमें 2चम्मच एलोवेरा, 1 चम्मच दही और 2 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर डालें.इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.अब आपका दही हेयर मास्क बनकर तैयार हो चुका है. फिर आप इस तैयार मास्क को रात को सोने से पहले लें.इसके बाद आप इसको अपने बालों में अच्छी तरह से लगा लें.फिर आप अगली सुबह अपने बालों को धोकर साफ कर लें.इससे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी नजर आने लगते हैं.

Back to top button