x
राजनीति

मेघालय चुनाव : अब कह रहे हैं मोदी तेरी कब्र खुदेगी,कांग्रेस को जमकर सुना गए PM,हम हर धर्म के लिए काम करते हैं


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने शिलांग में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेघालय के कोने-कोने में रचनात्मकता है और उन्हें राज्य की संस्कृति पर गर्व है। उन्होंने कहा कि भारत सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, मेघालय इसमें मजबूत योगदान दे रहा है। चुनावी सभा में उमड़ी भीड़ को देखकर गदगद हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, मेघालय इसमें मजबूत योगदान दे रहा है। भारत सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, मेघालय इसमें मजबूत योगदान दे रहा है।’ इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने कहा कि मेघालय में बीजेपी सरकार यानी- घोटालों और करप्शन से मुक्ति है। राज्य में बीजेपी सरकार यानी- गरीबों को पक्का घर, बिजली और पानी देने वाली सरकार है। मेघालय में बीजेपी सरकार यानी- यहां की महिलाओं, बहनों और बेटियों की दिक्कत कम करने वाली सरकार है। यह सब देखकर यहां के लोगों ने तय किया कि दिल्ली और शिलॉन्ग दोनों जगहों पर बीजेपी सरकार होनी चाहिए।

शिलांग में जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘मेघालय अब ऐसी सरकार चाहता है जो अपने परिवार के बजाय लोगों का ध्यान पहले रखे।‘पूर्व की ओर देखो नीति’ का स्तंभ बन रहा मेघालय। लोगों को बांटने की कोशिश की गई, हमने उन्हें जोड़ा। मेघालय के हितों को कभी भी प्राथमिकता नहीं दी गई… आपको छोटे-छोटे मुद्दों पर बांटा गया…यहां के युवाओं का बहुत नुकसान किया है। मेघालय आज परिवार पहले की बजाए लोग पहले वाली सरकार चाहता है इसलिए आज कमल का फूल मेघालय की मजबूती, शांति और स्थिरता का प्रतीक बन गया है।’

Back to top button