Close
खेलट्रेंडिंग

IND W Vs AUS W T20 : भारत को मिला 173 रनों लक्ष्यांक,जीत ने वाली टीम जाएगी फाइनल में

नई दिल्ली – Women’s T20 World Cup 2023 के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए मैदान पर उतर चुकी हैं. जीतने वाली टीम खिताबी मुकाबला खेलेगी और हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा. दोनों टीमों का प्रदर्शन एक दूसरे के विपरित रहा है. जहां ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले एकतरफा जीता है तो भारतीय टीम एक मैच भी आसानी से नहीं जीत सकी है.

टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से है. ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी (54 रन) के अर्धशतक की बदौलत चार विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया. मूनी ने 37 गेंद की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा कप्तान मेग लैनिंग ने नाबाद 49 रन और एशले गार्डनर ने 31 रन का योगदान दिया. भारत के लिये शिखा पांडे ने 32 रन देकर दो विकेट झटके जबकि दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने एक एक विकेट लिया.

शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव और रेणुका ठाकुर सिंह.

ऑस्ट्रेलिया वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एश्ले गार्डनर, एलिसा पेरी, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट और डार्सी ब्राउन

Back to top button